नई दिल्ली: चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने आखिरकार टीम इंडिया का चयन कर दिया है. 15 सदस्यों की टीम में जहां कुछ नए चहरों को जगह मिली हैं तो वहीं टीम इंडिया के पुराने चहरों को टीम से बाहर का रास्ता दिखाया गया है.
विराट कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया 1 जून से पहला आईसीसी का बड़ा टूर्नामेंट खेलेगी टूर्नामेंट के लिए विराट कोहली (कप्तान), युवराज सिंह, एमएस धोनी (विकेटकीपर), रोहित शर्मा, शिखर धवन, अजिंक्य रहाणे, मोहम्मद शमी, उमेश यादव, रवींद्र जड़ेजा, आर अश्विन, हार्दिय पांड्या, केदार जाधव, मनीष पांडे, जसप्रीत बुमराह और भुवनेश्वर को टीम में जगह दी गई है.
हालांकि इस चयन में आईपीएल के दसवें सीजन में शानदार प्रदर्शन करने वाले सुरेश रैना और गौतम गंभीर को बड़ा झटका लगा है. दोनों ही खिलाड़ियों को टीम से बाहर का रास्ता दिखाया गया है. जिसके बाद अब दोनों खिलाड़ियों की टीम इंडिया में वापसी की उम्मीदें धूमिल ही रह गई. आईपीएल 2017 में सबसे ज्यादा रन बनाने वालों की लिस्ट में अभी तक खेले गए मुकाबलों में सुरेश रैना दूसरे और गंभीर तीसरे पायदान पर बने हुए हैं.
वहीं गेंदबाजी में टीम के अनुभवी गेंदबाज हरभजन सिंह और ईशांत शर्मा को भी बाहर ही रखा गया है. टीम में सिक्सर किंग युवराज सिंह और चोट से उबरने वाले रोहित शर्मा की वापसी हुई है. बता दें कि इस टूर्नामेंट में पाकिस्तान के खिलाफ भारत की पहली भिड़ंत होगी. दोनों टीमें 4 जून को अपना पहला मुकाबला खेलेंगी.
क्या है मामला ?
दरअसल बीसीसीआई और आईसीसी के बीच नए वित्तीय मॉडल को लेकर विवाद चल रहा है. आईसीसी के नए वित्तीय मॉडल को लेकर बीसीसीआई ने अड़ियल रवैया अपना रखा है. रिपोर्ट्स के मुताबिक बीसीसीआई और आईसीसी के बीच रेवेन्यू शेयर को लेकर टकराव बना हुआ है.
वहीं भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड को 25 अप्रैल तक
आईसीसी चैंम्पियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम का ऐलान करना था. लेकिन बीसीसीआई ने टीम की घोषणा नहीं की. जिसके बाद टूर्नामेंट में गत विजेता भारत के खेलने पर सस्पेंस बना हुआ था. जिसके बाद प्रशासकों की समिति (COA) ने BCCI को लताड़ लगाई थी और जल्द ही टीम के चयन करने का निर्देश दिया था. इसके बाद टीम के चयन का निर्णय लिया गया.