नई दिल्ली: टेनिस स्टार लिएंडर पेस और उनके साथ लिव इन में रह चुकी रिया पिल्लाई के बीच चल रहे विवाद का आपसी बातचीत के जरिये निपटारा नहीं हो पाया है. इन दोनों की ओर से सुप्रीम कोर्ट को बताया गया कि बातचीत से समझौता नहीं हुआ है और समझैता संभव नहीं है.
सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि वह इस स्टेज पर कुछ नहीं कह सकते और हम पार्टी को जबरन समझौते के लिए नहीं कह सकते. मामले को दूसरे बेंच को रेफर करते हुए सुनवाई के लिए 18 जुलाई की तारीख तय कर दी गई है. मामले की सुनवाई के दौरान रिया पिल्लई के वकील ने कोर्ट को बताया कि उनकी क्लाइंट ने बेटी के लिए पेस से घर मांगा था लेकिन इसके लिए पेस तैयार नहीं हैं.
जबकि पेस के वकील ने कोर्ट से कहा कि रिया पिल्लई अपने पूर्व पति संजय दत्त से घर ले चुकी हैं और वह इसके लिए तैयार नहीं हैं. बेंच ने कहा कि इस स्टेज पर कुछ नहीं कहा जा सकता और हम पार्टी को समझौते के लिए फोर्स नहीं कर सकते. सुप्रीम कोर्ट ने पिछली सुनवाई के दौरान दोनों से कहा था कि वह समझौते की कोशिश करें.
दोनों विवाद चल रहा है. दोनों लिव इन पार्टनर थे और बेटी की कस्टडी को लेकर भी विवाद है. रिया ने कहा था कि मेट्रोमोनियन रिलेशन में थी और स्पेशल डीवी एक्ट के तहत गुजारा भत्ता की हकदार है. 2014 में उन्होंने पेस के खिलाफ डीवी एक्ट के तहत केस किया था. दोनों में बेटी की कस्टडी को लेकर भी विवाद चल रहा है.