Advertisement
  • होम
  • खेल
  • KXIP vs GL: रोमांचक मुकाबले में गुजरात ने 6 विकेट से जीता मैच, स्मिथ ने खेली धमाकेदार पारी

KXIP vs GL: रोमांचक मुकाबले में गुजरात ने 6 विकेट से जीता मैच, स्मिथ ने खेली धमाकेदार पारी

मोहाली: इंडियन प्रीमियर लीग सीजन 10 के 47वें मुकाबले की दूसरी पारी में किंग्स इलेवन पंजाब के 190 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी गुजरात की टीम ने 4 विकेट के नुकसान  192 रन बनाकर मैच को जीत लिया. मैच के हीरो रहे दिनेश कार्तिक ने शानदार पारी खेलते हुए 23 गेंद 35 रनों […]

Advertisement
  • May 7, 2017 4:33 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
मोहाली: इंडियन प्रीमियर लीग सीजन 10 के 47वें मुकाबले की दूसरी पारी में किंग्स इलेवन पंजाब के 190 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी गुजरात की टीम ने 4 विकेट के नुकसान  192 रन बनाकर मैच को जीत लिया. मैच के हीरो रहे दिनेश कार्तिक ने शानदार पारी खेलते हुए 23 गेंद 35 रनों की धमाकेदार नावाद पारी खेली. कार्तिक ने अपनी पारी में 1 छक्के और 2 चौके भी जड़े. जबकि दूसरे छोर पर उनका साथ दे रहे रविंद्र जडेजा ने 6 गेंद 7 रनों की नावाद पारी खेली.
 
फिंच ने किया निराश
गुजरात लायंस के विस्फोटक बल्लेबाज एरोन फिंच आज के मुकाबले में ज्यादा कुछ नहीं कर पाए. फिंच केवल 2 रन के स्कोर पर संदीप शर्मा का शिकार बने. इससे पहले बैटिंग करने आए गुजरात लायंस के कप्तान सुरेश रैन ने 25 गेंद में 39 रनों की पारी खेलकर टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया. रैना संदीप शर्मा का पहला शिकार बने.
 
स्मिथ ने खेली अर्धशतकी पारी
पंजाब को पहली सफलता ओपनर इशान किशन के रूप में मिली. किंग्स इलेवन पंजाब के बॉलर नटराजन ने 10वें में इशान किशन चलता किया. इस तरह टीम के 91 रन के स्कोर पर गुजरात को पहला झटका लगा. पंजाब दूसरे विकेट के रूप में ड्वेन स्मिथ का विकेट मिला. अर्धशतक बनाकर शानदार बल्लेबाजी कर रहे स्मिथ ने 39 गेंद में 74 रनों की पारी खेली. 
 
आमला ने ठोका शतक
मैदान पर एक छोर से पंजाब की ओर से हाशिम अमला रन बरसाए जा रहे थे. आखिरी ओवर में आमला ने इस सीजन का दूसरा शतक भी ठोक दिया. आमला ने छक्का लगाकर अपना शतक पूरा किया. हालांकि शतक बनाते ही अगली गेंद पर आमला को बासिल थंपी ने एलबीडब्ल्यू आउट कर दिया. आमला ने 60 गेंदों पर 8 चौके और 5 छक्कों की मदद से 104 रनों की पारी खेली. अंत में मैक्सवेल 20 रन बनाकर नाबाद रहे.
 
किंग्स इलेवन पंजाब-
ग्लेन मैक्सवेल (कप्तान), हाशिम अमला, मार्टिन गुप्टिल, शॉन मार्श, ऋद्धिमान साहा, गुरकीरत सिंह मान, अक्षर पटेल, मोहित शर्मा, वरुण एरॉन, संदीप शर्मा और टी नटराजन.
 
गुजरात लायंस-
सुरेश रैना (कप्तान), ड्वेन स्मिथ, इशान किशन, दिनेश कार्तिक, एरॉन फिंच, रवींद्र जडेजा, जेम्स फॉकनर, धवल कुलकर्णी, प्रदीप सांगवान, बेसिल थंपी और अंकित सोनी.
 

Tags

Advertisement