Advertisement
  • होम
  • खेल
  • KXIPvsGL: हाशिम आमला ने ठोका शतक, पंजाब ने बनाए 189 रन

KXIPvsGL: हाशिम आमला ने ठोका शतक, पंजाब ने बनाए 189 रन

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) सीजन 10 में 47वां मुकाबला किंग्स इलेवन पंजाब और गुजरात लायंस के बीच खेला जा रहा है.

Advertisement
  • May 7, 2017 2:44 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
मोहाली: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) सीजन 10 में 47वां मुकाबला किंग्स इलेवन पंजाब और गुजरात लायंस के बीच खेला जा रहा है. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने मैदान पर आई किंग्स इलेवन पंजाब की टीम ने हाशिम आमला के शतक के बदौलत 20 ओवर में 3 विकेट खोकर 189 रन बनाए. इसके साथ ही अब गुजरात की टीम को 190 रनों की दरकार है.
 
आईएस बिंद्रा स्टेडियम, मोहाली में खेले जा रहे इस मैच में गुजरात ने पंजाब को 2 रनों के स्कोर पर मार्टिन गुप्टिल के रूप में पहला झटका दिया. पहले ही ओवर में सांगवान ने गुप्टिल (2) को थंपी के हाथों कैच आउट कराया.
 
मजबूत साझेदारी
पहले विकेट के बाद हाशिम अमला और शॉर्न मार्श ने टीम की कमान संभाली और संभलकर स्कोर बोर्ड को आगे बढ़ाया. इस दौरन दोनों ने अर्धशतक भी लगा दिया. दोनों के बीच दूसरे विकेट के लिए 125 रनों की मजबूत साझेदारी हुई. धवल कुलकर्णी ने इस जोड़ी पर लगाम लगाई और शॉर्न मार्श को फिंच के हाथों कैच आउट कराकर चलता किया. मार्श ने 43 गेंदों पर 6 चौके की मदद से 58 रनों की पारी खेली.
 
आमला ने ठोका शतक
मैदान पर एक छोर से पंजाब की ओर से हाशिम अमला रन बरसाए जा रहे थे. आखिरी ओवर में आमला ने इस सीजन का दूसरा शतक भी ठोक दिया. आमला ने छक्का लगाकर अपना शतक पूरा किया. हालांकि शतक बनाते ही अगली गेंद पर आमला को बासिल थंपी ने एलबीडब्ल्यू आउट कर दिया. आमला ने 60 गेंदों पर 8 चौके और 5 छक्कों की मदद से 104 रनों की पारी खेली. अंत में मैक्सवेल 20 रन बनाकर नाबाद रहे.
 
पंजाब को उम्मीदें
पंजाब ने अभी तक खेले 10 मुकाबलों में 5 में जीत दर्ज की तो इतने ही मैचों में हार का सामना भी किया है. फिलहाल अंकतालिका में पंजाब की टीम 10 अंकों के साथ पांचवे पायदान पर बनी हुई है.
 
गुजरात बाहर
वहीं प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी गुजरात की टीम ने अभी तक खेले 11 मैचों में सिर्फ तीन मैचों में ही जीत दर्ज की है. इसके साथ ही टीम को 8 मैचों में हार का मुंह देखना पड़ा है. अंकतालिका में गुजरात की टीम 6 अंकों के साथ सातवें पायदा पर बनी हुई है.
 
किंग्स इलेवन पंजाब-
ग्लेन मैक्सवेल (कप्तान), हाशिम अमला, मार्टिन गुप्टिल, शॉन मार्श, ऋद्धिमान साहा, गुरकीरत सिंह मान, अक्षर पटेल, मोहित शर्मा, वरुण एरॉन, संदीप शर्मा और टी नटराजन.
 
गुजरात लायंस-
सुरेश रैना (कप्तान), ड्वेन स्मिथ, इशान किशन, दिनेश कार्तिक, एरॉन फिंच, रवींद्र जडेजा, जेम्स फॉकनर, धवल कुलकर्णी, प्रदीप सांगवान, बेसिल थंपी और अंकित सोनी.

Tags

Advertisement