Advertisement
  • होम
  • खेल
  • RCBvsKKR: सुनील नरेन ने ठोका IPL का सबसे धुआंधार अर्धशतक, KKR ने आरसीबी को दी मात

RCBvsKKR: सुनील नरेन ने ठोका IPL का सबसे धुआंधार अर्धशतक, KKR ने आरसीबी को दी मात

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) सीजन 10 में 46वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला गया.

Advertisement
  • May 7, 2017 1:07 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
बेंगलुरु: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) सीजन 10 में 46वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला गया. इस मुकाबले में केकेआर ने सुनीले नरेन की आतिशी पारी के बदौलत आरसीबी पर 6 विकेटों से जीत दर्ज की. 
 
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने आई रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर की टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 158 रन बनाए. जिसके जवाब में कोलकाता नाइट राइडर्स ने 15.1 ओवर में 4 विकेट खोकर 159 रन बनाकर लक्ष्य हासिल कर लिया.
 
 
मजबूत साझेदारी
एम चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरु के मैदान पर खेले जा रहे इस मुकाबले के लिए कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से क्रिस लिन और सुनील नरने ने धमाकेदार ओपनिंग की. दोनों खिलाड़ियों ने पहले विकेट के लिए 6 ओवर में 105 रनों की मजबूत साझेदारी निभाई.
 
सुनील नरेन की फास्टेस्ट फिफ्टी
पहले विकेट के रूप में सुनील नरेन को अनिकेत चौधरी ने केदार जाधव के हाथों कैच आउट कराकर चलता किया. आउट होने से पहले सुनील नरेन अपना कमाल दिखा चुके थे और आईपीएल में अब तक की सबसे तेज फिफ्टी भी अपने नाम कर चुके थे. नरेन ने 17 गेंदों पर 6 चौके और 4 चौकों की मदद से 54 रनों की आतिशी पारी खेली.
 
क्रिस लिन का अर्धशतक
नरेन के आउट होने के बाद अगले ही ओवर में 107 रनों के स्कोर क्रिस लिन पवन नेगी का शिकार बन गए और विकेट गंवा बैठे. लिन ने अर्धशतक लगाते हुए 22 गेंदों पर 5 चौके और 4 छक्कों की मदद से 50 रनों की पारी खेली.
 
152 रनों के स्कोर पर कोलिन डे ग्रैंडहोम (31) को तीसरे विकेट के रूप में केदार जाधव ने स्टंप आउट कर चलता किया. चौथे विकेट के रूप में 156 रनों के स्कोर पर गौतम गंभीर (14) चहल की गेंद पर नेगी को कैच दे बैठे. अंत में मनीष पांडे (4) और यूसुफ पठान (0) नाबाद रहे और टीम को जीत तक ले गए.
 
कोलकाता नाइट राइडर्स-
गौतम गंभीर (कप्तान), क्रिस लिन, मनीष पांडे, शेल्डन जैकसन, यूसुफ पठान, क्रिस वोक्स, कोलिन डे ग्रैंडहोम, सुनील नरायन, अंकित राजपूत, पीयूष चावला और उमेश यादव.
 
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर-
विराट कोहली (कप्तान), मनदीप सिंह, क्रिस गेल, एबी डिविलियर्स, ट्रेविस हेड, केदार जाधव, पवन नेगी, श्रीनाथ अरविंद, सैमुअल बद्री, अनिकेत चौधरी और युजवेंद्र चहल.

Tags

Advertisement