Advertisement
  • होम
  • खेल
  • RCBvsKKR: ट्रेविस हेड ने लगाया ताबड़तोड़ अर्धशतक, RCB ने बनाए 158 रन

RCBvsKKR: ट्रेविस हेड ने लगाया ताबड़तोड़ अर्धशतक, RCB ने बनाए 158 रन

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) सीजन 10 में 46वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला जा रहा है.

Advertisement
  • May 7, 2017 10:36 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
बेंगलुरु: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) सीजन 10 में 46वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला जा रहा है. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने आई रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर की टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 158 रन बनाए. इसके साथ ही अब कोलकाता को जीत के लिए 159 रनों की दरकार है.
 
एम चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरु के मैदान पर खेले जा रहे इस मुकाबले के लिए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर को पहली ही गेंद पर केकेआर ने बड़ा झटका दे दिया और क्रिस गेल को बिना खाता खोले ही चलता किया. मैच की पहली ही गेंद पर गेल उमेश यादव की गेंद पर गौतम गंभीर को कैच दे बैठे. उमेश यादव यहीं नहीं रुके और अपने अगले ही ओवर में 20 रनों के स्कोर पर कप्तान विराट कोहली (5) को एलबीडब्ल्यू आउट कर पैवेलियन वापस भेज दिया.
 
बारिश ने डाला खलल
आरसीबी का खराब खेल इस मैच में जारी रहा. तीसरे विकेट के रूप में 34 रनों के स्कोर पर सुनील नरने ने एबी डिविलियर्स (10) को अपना शिकार बना लिया और बोल्ड कर दिया. टीम ने 100 रनों का स्कोर छूआ ही था कि बारिश ने मैच में खलल डाल दिया. इसके बाद थोड़ी देर बारिश के कारण मैच बाधित रहा.
 
मनदीप का अर्धशतक
बारिश रुकने के बाद वापस खेलने मैदान पर आई आरसीबी की ओर से मनदीप सिंह ने अर्धशतक भी ठोक डाला. लेकिन इसके तुरंत बाद ही मनदीप सिंह चौथे विकेट के रूप में चलते बने. 105 रनों के स्कोर पर मनदीप सिंह (52) नरेन की गेंद पर उमेश यादव को कैच थमा बैठे.
 
आधी टीम पैवेलियन लौटी
125 रनों के स्कोर पर आरसीबी को पांचवा झटका भी लग गया. केदार जाधव (8) क्रिस वोक्स की गेंद पर उमेश यादव को कैच देकर चलते बने. आखिरी ओवर में आरसीबी को छठा झटका देते हुए उमेश यादव ने पवन नेगी को अपना शिकार बनाया. 142 रनों के स्कोर पर नेगी (5) क्रिस लिन को कैच देकर पैवेलियन लौट गए.
 
ट्रेविस हेड की शानदार पारी
एक छोर से ट्रेविस हेड आरसीबी की ओर से रन बरसाए जा रहे थे. आरसीबी की ओर से ट्रेविस हेड ने शानदार पारी खेलते हुए शानदार अर्धशतक जड़ दिया. हेड ने 47 गेदों पर 3 चौके और 5 छक्कों की मदद से 75 रनों की नाबाद पारी खेली.
 
टॉप 4 में कोलकाता
इस सीजन में अब तक कोलकाता की टीम ने 11 मुकाबले खेले हैं. जिनमें से 7 में टीम ने जीत दर्ज की है. वहीं टीम को 4 मुकाबलों में हार का सामना भी करना पड़ा है. कोलकाता की टीम 14 अंकों के साथ अंकतालिका में टॉप 4 टीमों में तीसरे पायदान पर जगह बनाए हुए है.
 
आखिर में बेंगलुरु
दूसरी तरफ आरसीबी की टीम ने 12 मैच खेले हैं. इनमें से टीम ने सिर्फ 2 मैचों में जीत दर्ज करने में कामयाबी हासिल की है तो वहीं 9 मैचों में टीम को हार का मुंह भी देखना पड़ा है. इसके अलाव एक मैच टीम का रद्द भी हो चुका है. आरसीबी 5 अंकों के साथ अंकतालिका में सबसे आखिरी पायदान यानी आठवें पायदान पर बनी हुई है.
 
कोलकाता नाइट राइडर्स-
गौतम गंभीर (कप्तान), क्रिस लिन, मनीष पांडे, शेल्डन जैकसन, यूसुफ पठान, क्रिस वोक्स, कोलिन डे ग्रैंडहोम, सुनील नरायन, अंकित राजपूत, पीयूष चावला और उमेश यादव.
 
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर-
विराट कोहली (कप्तान), मनदीप सिंह, क्रिस गेल, एबी डिविलियर्स, ट्रेविस हेड, केदार जाधव, पवन नेगी, श्रीनाथ अरविंद, सैमुअल बद्री, अनिकेत चौधरी और युजवेंद्र चहल.

Tags

Advertisement