BCCI ने दी मंजूरी, चैंपियंस ट्रॉफी खेलेगा भारत

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने रविवार को हुई आम सभा की विशेष बैठक (SGM) में जून में होने वाली आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के खेलने को मंजूरी दे दी है. इसके साथ ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद के खिलाफ कोई भी कानूनी कार्रवाई ना करने का भी फैसला लिया गया है.

Advertisement
BCCI ने दी मंजूरी, चैंपियंस ट्रॉफी खेलेगा भारत

Admin

  • May 7, 2017 9:41 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने रविवार को हुई आम सभा की विशेष बैठक (SGM) में जून में होने वाली आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के खेलने को मंजूरी दे दी है. इसके साथ ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद के खिलाफ कोई भी कानूनी कार्रवाई ना करने का भी फैसला लिया गया है.
 
जून में खेले जाने वाली आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर चल रहे उठापठक के बाद बीसीसीआई अब सोमवार तक भारतीय टीम की घोषणा कर सकता है. इससे पहले प्रशासकों की समिति (COA) ने BCCI को लताड़ लगाई थी और जल्द ही टीम के चयन करने का निर्देश दिया था. जिसके बाद ये निर्णय लिया गया है.
 
रविवार को हुई बैठक में एक वरिष्ठ पदाधिकारी ने कहा कि सभी की सहमति से भारतीय टीम के चैम्पियंस ट्रॉफी में हिस्सा लेने का फैसला किया गया. इसके साथ ही इस मसले पर किसी भी तरह की कानूनी कार्रवाई नहीं की जाएगी. वहीं अब अमिताभ चौधरी और सीईओ राहुल जौहरी आईसीसी के साथ आगे की बातचीत करेंगे.
 
हालांकि बैठक से एक दिन पहले शनिवार को टीम इंडिया के चैंपियंस ट्रॉफी में खेलने की आधिकारिक तौर भी पुष्टि हो चुकी थी. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के कार्यवाहक अध्यक्ष सीके खन्ना ने बताया था कि चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया का ऐलान सोमवार तक किया जा सकता है. इस पुष्टि के बाद से ही आईसीसी के इस बड़े टूर्नामेंट में भारत के ना खेलने की अटकलों पर भी विराम लग गया था.
 
ये है मामला
दरअसल बीसीसीआई और आईसीसी के बीच नए वित्तीय मॉडल को लेकर विवाद चल रहा है. आईसीसी के नए वित्तीय मॉडल को लेकर बीसीसीआई ने अड़ियल रवैया अपना रखा है. रिपोर्ट्स के मुताबिक बीसीसीआई और आईसीसी के बीच रेवेन्यू शेयर को लेकर टकराव बना हुआ है.
 
वहीं भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड को 25 अप्रैल तक आईसीसी चैंम्पियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम का ऐलान करना था. लेकिन बीसीसीआई ने टीम की घोषणा नहीं की. जिसके बाद टूर्नामेंट में गत विजेता भारत के खेलने पर सस्पेंस बना हुआ था.
 
बता दें कि अब पाकिस्तान के साथ भारत की पहली भिड़ंत होगी. दोनों टीमें 4 जून को अपना पहला मुकाबले खेलेंग.

Tags

Advertisement