नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) सीजन 10 में 46वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला जाएगा. दोपहर 4 बजे से एम चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरु के मैदान पर दोनों टीमें आमने-सामने होंगी.
बेंगलुरु का जहां ये 13वां मुकाबला होगा तो वहीं कोलकाता की टीम अपना 12वां मुकाबला खेलने मैदान पर उतरेगी. दोनों टीमों के बीच इस सीजन में खेले गए पहले मुकाबले में कोलकाता ने बेंगलोर पर जीत दर्ज की थी. इस मुकाबले में जीत दर्ज करके अब जहां कोलकाता की टीम प्लेऑफ में मजबूती के साथ अपनी जगह पक्की करना चाहेगी.
वहीं इस मुकाबले में बेंगलुरु अपने हार के क्रम को तोड़ने के इरादे के साथ ही कोलकाता की टीम के प्लेऑफ में जाने के समीकरण में उलटफेर करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी.
टॉप 4 में KKR
गौतम गंभीर के कप्तानी में इस सीजन में अब तक कोलकाता की टीम ने 11 मुकाबले खेले हैं. जिनमें से 7 में टीम ने जीत दर्ज की है. वहीं टीम को 4 मुकाबलों में हार का सामना भी करना पड़ा है. कोलकाता की टीम 14 अंकों के साथ अंकतालिका में टॉप 4 टीमों में तीसरे पायदान पर जगह बनाए हुए है.
आखिर में RCB
दूसरी तरफ आरसीबी की टीम विराट कोहली के हाथों में होगी. आरसीबी की टीम ने 12 मैच खेले हैं. इनमें से टीम ने सिर्फ 2 मैचों में जीत दर्ज करने में कामयाबी हासिल की है तो वहीं 9 मैचों में टीम को हार का मुंह भी देखना पड़ा है. इसके अलाव एक मैच टीम का रद्द भी हो चुका है. आरसीबी 5 अंकों के साथ अंकतालिका में सबसे आखिरी पायदान यानी आठवें पायदान पर बनी हुई है.