नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) सीजन 10 में 45 वां मुकाबला मुंबई इंडियंस और दिल्ली डेयरडेविल्स के बीच खेला जा रहा है. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने आई मुंबई इंडियंस की टीम ने 20 ओवर में 3 विकेट खोकर 212 रन बनाए. जिसके साथ ही अब दिल्ली को जीत के लिए 213 रनों की दरकार है.
फिरोजशाह कोटला ग्राउंड, दिल्ली के मैदान पर खेले जा रहे इस मुकाबले के लिए मुबंई की ओर से लेंडल सिमंस और पार्थिव पटेल शानदार ओपनिंग की है. दोनों खिलाड़ियों ने पहले विकेट के लिए 79 रनों की साझेदारी की. दिल्ली के अमित मिश्रा ने इस जोड़ी पर लगाम लगाई और 79 रनों के स्कोर पर पार्थिव पटेल (25) को ऋषभ पंत के हाथों स्टंप आउटकर चलता किया.
सिमंस ने ठोका अर्धशतक
एक छोर से कमान संभाले हुए लेंडल सिमंस ने अर्धशतक ठोक डाला. 116 रनों के स्कोर पर एंडरसन ने सिमंस की पारी पर लगाम लगाई और सैमुअल्स के हाथों कैच आउट करा दिया. 43 गेंदों पर खेली गई पारी में सिमंस ने 5 चौके और 4 छक्कों की मदद से 66 रनों की पारी खेली.
पोलार्ड ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी
153 रनों के स्कोर पर मुंबई को तीसरे विकेट के रूप में कप्तान रोहित शर्मा का झटका लगा. कागिसो रबाडा ने रोहित शर्मा (10) को अमित मिश्रा के हाथों कैच आउट कराकर चलता किया. एक छोर से टीम की कमान संभाले हुए कीरोन पोलार्ड ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक जड़ दिया. पोलार्ड ने 35 गेंदों पर 5 चौके और 4 छक्कों की मदद से 63 रनों की नाबाद पारी खेली. इसके अलावा हार्दिक पांड्या 29 रन बनाकर नाबाद रहे.
टॉप पर मुंबई
दो बार की चैंपियन मुंबई इस सीजन में शानदार खेल के बूते अंकतालिका में टॉप पर बनी हुई है. अभी तक खेले गए 10 मुकाबलों में मुंबई ने 8 मैचों में जीत दर्ज की है तो वहीं 2 मैचों में टीम को हार का सामना भी करना पड़ा है. अंकतालिका में मुंबई की टीम 16 अंकों के साथ पहले पायदान पर बनी हुई है.
दिल्ली है यहां
दूसरी तरफ दिल्ली ने भी अभी तक 10 मुकाबले खेले हैं. इनमें से टीम ने सिर्फ 4 मैचों में ही जीत दर्ज की है और 6 मैचों में टीम का हार का मुंह देखना पड़ा है. इसके साथ ही दिल्ली की टी म 8 अंकों के साथ अंकतालिका में छठे पायदान पर बनी हुई है.
मुंबई इंडियंस-
रोहित शर्मा (कप्तान), पार्थिव पटेल, लेंडल सिमंस, नीतीश राणा, कीरोन पोलार्ड, हार्दिक पांड्या, कर्ण शर्मा, हरभजन सिंह, मिचेल मैक्लेनेघन, जसप्रीत बुमराह और लसिथ मलिंगा.
दिल्ली डेयरडेविल्स-
जहीर खान (कप्तान), संजू सैमसन, करुण नायर, ऋषभ पंत, श्रेयस अय्यर, मार्लन सैमुअल्स, कोरी एंडरसन, पैट कमिंस, कागिसो रबाडा, अमित मिश्रा और मोहम्मद शमी.