नई दिल्ली: दिल्ली में 10 मई से शुरू होने वाले एशियन कुश्ती चैंपियनशिप में ओलंपिक में कांस्य पदक जीत चुकीं महिला पहलवान साक्षी मलिक और अनुभवी पुरुष पहलवान बजरंग पूनिया भारतीय चुनौती की अगुवाई करेंगे. साथ ही साक्षी एक बार फिर विदेशी महिला पहलवानों को कड़ी टक्कर देती हुई दिखाई देंगी.
दिल्ली के आईजी स्पोर्ट्स काम्पलैक्स स्थित केडी जाधव कुश्ती स्टेडियम में 10 से 14 मई तक एशियन कुश्ती चैंपियनशिप होगी. इसमें सीनियर एशियाई फ्री स्टाइल, ग्रीको रोमन और महिला कुश्ती प्रतियोगिता होगी. जिनकी अगुवाई साक्षी मलिक करेगी.
23 टीमें लेंगी हिस्सा
भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के मुताबिक भारत फ्री स्टाइल, ग्रीको रोमन और महिला तीनों वर्गों में कुल 24 पहलवान उतार रहा है. उम्मीद है कि इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाले भारतीय पहलवान अच्छा प्रदर्शन करेंगे. उन्होंने बताया कि इस टूर्नामेंट में 23 टीमें हिस्सा लेंगी और हर वर्ग में 8-8 पहलवान भारत की चुनौती पेश करेंगे.
बृजभूषण ने बताया कि इस टूर्नामेंट में क्वालीफाई करने के लिए ट्रायल में साक्षी मलिक ने मंजू को 10-0 से हराया था. जिसके बाद अब साक्षी से इस प्रतियोगिता में भी अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद की जा सकती है. बता दें कि साल 2016 में रियो में हुए ओलपिंक में साक्षी मलिक ने कुश्ती में कांस्य पदक जीतकर इतिहास बनाया था. साक्षी का यह ओलंपिक के बाद पहला टूर्नामेंट भी होगा.