आशिक विराट कोहली और भगोड़े विजय माल्या के कारण हारी RCB: KRK

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) सीजन 10 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलौर (RCB) की टीम सबसे बड़ी फिसड्डी साबित हो रही है.

Advertisement
आशिक विराट कोहली और भगोड़े विजय माल्या के कारण हारी RCB: KRK

Admin

  • May 6, 2017 1:15 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) सीजन 10 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलौर (RCB) की टीम सबसे बड़ी फिसड्डी साबित हो रही है. विराट कोहली की कप्तानी में खेल रही आरसीबी इस सीजन में प्लेऑफ की दौड़ से भी बाहर हो चुकी है. जिसके बाद फिल्म क्रिटिक कमाल राशिद खान ने विराट कोहली और विजय माल्या पर निशाना साध दिया है.
 
दसवें सीजन में आरसीबी की हार का सिलसिला जारी है. इस सीजन में 43वें मुकाबला में भी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर को किंग्स इलेवन पंजाब से हार झेलनी पड़ी है. इस मैच में पंजाब ने आरसीबी को ऑल आउट कर 19 रनों से जीत दर्ज की. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने आई किंग्स इलेवन पंजाब ने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 138 रन बनाए. जिसके जवाब में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर 19 ओवर में 10 विकेट खोकर 119 रन ही बना सकी.
 
हार के ये जिम्मेदार
सोशल मीडिया पर अपने विवादित बयानों के लिए कमाल राशिद खान यानी केआरके सुर्खियों में बने रहते हैं. जिसके बाद अब उन्होंने आरसीबी की इस हालत के लिए विराट और विजय माल्या को जिम्मेदार ठहराया है. आरसीबी के इस खराब खेल के चलते केरके ने ट्वीट कर लिखा है कि आशिक विराट कोहली के गुस्से और भ्रष्ट भगोड़े पुराने बॉस विजय माल्या के कारण आरसीबी की टीम हार रही है और IPL2017 में सबसे नीचे चल रही है.
 
बता दें कि लगातार खराब प्रदर्शन के चलते कप्तान विराट कोहली भी बहुत दुखी हैं. मैच के बाद उन्होंने कहा था कि टीम का ऐसा प्रदर्शन काफी निराशा दिलाने वाला है.

Tags

Advertisement