Categories: खेल

SRHvsRPS: जयदेव उनादकट ने हैदराबाद के खिलाफ लगाई हैट्रिक, पुणे ने 12 रनों से जीता मुकाबला

हैदराबाद: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) सीजन 10 में 44 वां मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद और राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स के बीच खेला गया. इस मुकाबले में पुणे ने हैदराबाद पर उनादकट के आखिरी ओवर में लगाई हैट्रिक के बदौलत 12 रनों से जीत दर्ज की.
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने आई राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स की टीम ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 148 रन बनाए. जिसके जवाब में सनराइजर्स हैदराबाद 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 136 रन ही बना सकी.
स्टोक्स ने झटके विकेट
राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, हैदराबाद में खेले जा रहे इस मैच में बेन स्टोक्स ने एक ही ओवर में हैदराबाद को दो झटके दे दिए. पहले 25 रनों के स्कोर पर शिखर धवन (19) की गिल्लियां बिखेर कर चलते किया. इसके बाद 29 रनों के स्कोर पर दूसरे विकेट के रूप में केन विलियमसन (4) को धोनी के हाथों कैच आउट करा दिया.
तोड़ी जोड़ी
इसके बाद डेविड वार्नर और युवराज ने संभलकर खेलते हुए स्कोर बोर्ड को आगे बढ़ाया. दोनों की जोड़ी को भी बेन स्टोक्स ने ही तोड़ा. 83 रनों के स्कोर पर कप्तान डेविड वार्नर (40) को शार्दुल ठाकुर के हाथों कैच आउट कराकर तीसरे विकेट के रूप में चलता किया. 96 रनों के स्कोर पर इमरान ताहिर भी अपने रंग में आ गए और चौथे विकेट के रूप में मोइजेज हेनरिकेस (4) को अपने शिकार बना लिया.
अर्धशतक से चूके युवराज सिंह
एक छोर से युवराज सिंह टीम की कमान संभाले हुए थे और अर्धशतक के करीब बढ़ रहे थे लेकिन 117 रनों के स्कोर पर उनादकट ने युवराज (47) को राहुल त्रिपाठी के हाथों कैच आउट कराकर पांचवे विकेट के रूप में चलता किया. इसी ओवर में उनादकट ने 127 रनों के स्कोर पर नमम ओझा (9) को स्टोस्क के हाथों कैच आउट कराकर पैवेलियन वापस भेज दिया.
उनादकट ने लगाई हैट्रिक
आखिरी ओवर में उनादकट ने 136 रनों पर हैदराबाद के तीन विकेट झटके और हैट्रिक लगा दी. 19.2 ओवर में पहले बिपुल शर्मा (8) को स्टोक्स के हाथों कैच आउट कराया. 19.3 ओवर में दूसरे विकेट के रूप में राशिद खान (3) को अपनी ही गेंद पर कैच लपककर चलता किया. इसके बाद 19.4 ओवर में भुवनेश्वर कुमार को बिना खाता खोले हुए मनोद तिवारी के हाथों कैच आउट कराकर  पैवेलियन वापस भेज दिया और अपनी हैट्रिक पूरी की.
पुुणे की ओर से इस मुकाबले में उनादकट ने 5, बेन स्टोक्स ने 3 और इमरान ताहिर ने एक विकेट झटका.
सनराइजर्स हैदराबाद-
डेविड वॉर्नर (कप्तान), शिखर धवन, केन विलियमसन, युवराज सिंह, मोइजेज हेनरिकेस, नमन ओझा, रशीद खान, बिपुल शर्मा, भुवनेश्वर कुमार, सिद्धार्थ कौल और आशीष नेहरा.
राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स-
स्टीव स्मिथ (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, राहुल त्रिपाठी, मनोज तिवारी, एमएस धोनी, बेन स्टोक्स, डेनियल क्रिस्टियन, वॉशिंगटन सुंदर, जयदेव उनाद्कट, शर्दुल ठाकुर और इमरान ताहिर.
admin

Recent Posts

एचएमपीवी मामलों के बाद निवेशकों में सतर्कता, सेंसेक्स 1258 अंक गिरा, निफ्टी 23650 से नीचे आया

Sensex Closing Bell: सोमवार को 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 1258.12 (1.59%) अंको की गिरावट के…

8 minutes ago

यूनुस की बेशर्मी जारी! शेख हसीना को लेकर फिर किया ये घटिया काम, बुरी तरह भड़का भारत

बांग्लादेश की अंतरिम सरकार ने शेख हसीना पर हत्या, अपहरण और देशद्रोह समेत 225 से…

23 minutes ago

घने कोहरे ने ट्रेनों की रफ्तार कर दी धीमी, रास्ता देखने में हुई मुश्किल

घने कोहरे के कारण आम जनजीवन अस्त-व्यस्त है। वहीं दूसरी तरफ इसका सीधा असर रेल…

32 minutes ago

महादेव मंदिर का खुला सच, 80 बीघा जमीन का हुआ खुलासा, क्या बाबा का चलेगा अब बुलडोजर?

उत्तर प्रदेश के संभल के जिलाधिकारी डॉ. राजेंद्र पेंसिया ने सोमवार को चंद्रेश्वर महादेव मंदिर…

44 minutes ago

इस लड़के से बिना शारीरिक संबंध बनाये नहीं रह पाता था बाबर, इश्क़ इतना राम मंदिर तोड़कर बना दिया बाबरी मस्जिद

कई इतिहासकारों ने बाबर के समलैंगिक होने की पुष्टि की है। बाबरनामा के मुताबिक बाबरी…

52 minutes ago