नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) सीजन 10 में 45 वां मुकाबला मुंबई इंडियंस और दिल्ली डेयरडेविल्स के बीच खेला जाएगा. फिरोजशाह कोटला ग्राउंड, दिल्ली के मैदान पर रात 8 बजे से दोनों टीमों के बीच भिड़ंत देखने के मिलेगी.
दोनों टीमें अपने 11वें मुकाबले के लिए आमने-सामने होंगी. इस सीजन में दोनों टीमों के बीच इससे पहले खेले गए मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने दिल्ली पर जीत दर्ज की थी. जिसके बाद दिल्ली अब मुंबई से हार का बदला लेना चाहेगी और साथ ही मुंबई पर जीत दर्ज कर प्लेऑफ में जाने की उम्मीदें भी भी बरकरार रखना चाहेगी.
दो बार की चैंपियन मुंबई इस सीजन में शानदार खेल के बूते अंकतालिका में टॉप पर बनी हुई है. अभी तक खेले गए 10 मुकाबलों में मुंबई ने 8 मैचों में जीत दर्ज की है तो वहीं 2 मैचों में टीम को हार का सामना भी करना पड़ा है. अंकतालिका में मुंबई की टीम 16 अंकों के साथ पहले पायदान पर बनी हुई है.
दूसरी तरफ दिल्ली ने भी अभी तक 10 मुकाबले खेले हैं. इनमें से टीम ने सिर्फ 4 मैचों में ही जीत दर्ज की है और 6 मैचों में टीम का हार का मुंह देखना पड़ा है. इसके साथ ही दिल्ली की टीम 8 अंकों के साथ अंकतालिका में छठे पायदान पर बनी हुई है.
मुंबई की ताकत
रोहित शर्मा की कप्तान में मुंबई की टीम शानदार खेल से दर्शकों का दिल जीत चुकी है. मुंबई की ओर से नीतीश राणा, पार्थिव पटेल, जोस बटलर, कीरोन पोलार्ड जैसे बल्लेबाज शानदार फॉर्म में है. जिसके सहारे टीम बड़ा स्कोर खड़ा कर रही है और बड़े स्कोर को चेज करने में भी सफल साबित हो रही है. वहीं गेंदबाजी में टीम के पास हरभजन सिंह, लसिथ मलिंगा, क्रूनाल पांड्या, हार्दिक पांड्या जैसे गेंदबाज भी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं.
दिल्ली की उम्मीदें
दिल्ली की टीम में जहीर खान के खेलने पर सस्पेंस बना हुआ है. ऐसा में करुण नायर टीम की कमान संभाल सकते हैं. दिल्ली की बल्लेबाजी में ऋषभ पंत और संजू सैमसम टीम को शानदार शुरुआत दे रहे हैं. गेंदबाजी में पैट कमिंस, अमित मिश्रा और क्रिस मॉरिश विकेट झटकने में कामयाब हो रहे हैं.