Categories: खेल

SRHvsRPS: हैदराबाद के आगे नहीं दिखा पुणे के बल्लेबाजों का कमाल, बनाए 148 रन

हैदराबाद: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) सीजन 10 में 44 वां मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद और राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स के बीच खेला जा रहा है. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने आई राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स की टीम ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 148 रन बना लिए हैं. जिसके बाद अब हैदराबाद को जीत के लिए 149 रनों की दरकार है.
राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, हैदराबाद में खेले जा रहे इस मैच में हैदराबाद की टीम ने दूसरे ओवर में ही पुणे को बड़ा झटका देते हुए 6 रनों के स्कोर पर राहुल त्रिपाठी (1) को रन आउट कर दिया. इसके बाद 39 रनों के स्कोर पर पुणे को अजिंक्य रहाणे के रूप में दूसरा झटका भी लग गया. रहाणे (22) बिपुल शर्मा की गेंद पर युवराज सिंह को कैच देकर चलते बने.
राशिद खान ने तोड़ी जोड़ी
दूसरे विकेट के बाद कप्तान स्टीव स्मिथ और बेन स्टोक्स ने टीम की कमान संभाली. दोनों बल्लेबाज संभल कर टीम का स्कोर धीरे-धीरे आगे बढ़ा ही रहे थे कि राशिद खान ने जोड़ी को तोड़कर हैदराबाद को तीसरी सफलता भी दिला दी. 99 रनों के स्कोर पर खान ने बेन स्टोक्स (39) की गिल्लियां ही बिखेरकर रख दी.
सिद्धार्थ कौल ने झटके विकेट
स्टोक्स के जाने के बाद अगले ही ओवर में सिद्धार्थ कौल ने अपने ओवर में दो विकेट झटके. पहले कप्तान स्टीव स्मिथ (34) को चौथे विकेट के रूप में 101 रनों के स्कोर पर बिपुल शर्मा के हाथों कैच आउट कराकर चलता किया. इसके बाद 105 रनों के स्कोर पर डेनियल क्रिस्टियन (4) को कौल ने राशिद खान के हाथों कैच आउट करा दिया.
142 रनों के स्कोर पर मनोज तिवारी (9) रन आउट हो गए और टीम को छठा झटका भी लग गया. इसके बाद आखिरी ओवर में सिद्धार्थ कौल ने पुणे फिर से दो झटके दे दिए. 147 रनों के स्कोर पर पहले सातंवे विकेट के रूप में महेंद्र सिंह धोनी (31) को नमन ओझा के हाथों कैच आउटकर चलता किया. इसके बाद शर्दुल ठाकुर को बिना खाता खोले ही वार्नर के हाथों कैच आउटकर कराकर पैवेलियन वापस भेज दिया.
हैदराबाद की ओर से कौल ने 4 विकेट झटके तो वहीं राशिद खान और बिपुल शर्मा ने 1-1 विकेट अपने नाम किया.
टॉप 4 में टीम
अबतक खेले गए 11 मुकाबलों में हैदराबाद ने 6 मैचों में जीत हासिल की है तो वहीं 4 मैचों में टीम को हार का सामना भी करना पड़ा है. इसके साथ ही टीम का एक मैच रद्द हुआ है. फिलहाल अंकतालिका में टीम 13 अंकों के साथ टॉप फोर में चौथे पायदान पर बनी हुई है.
दूसरी तरफ पुणे की टीम ने अबतक खेले गए 11 मैचों में 7 में जीत हासिल है तो वहीं 4 में टीम को हार का मुंह भी देखना पड़ा है. फिलहाल अंकतालिका में पुणे की टीम 14 अंकों के साथ टॉप फोर में तीसरे पायदान पर बनी हुई है.
सनराइजर्स हैदराबाद-
डेविड वॉर्नर (कप्तान), शिखर धवन, केन विलियमसन, युवराज सिंह, मोइजेज हेनरिकेस, नमन ओझा, रशीद खान, बिपुल शर्मा, भुवनेश्वर कुमार, सिद्धार्थ कौल और आशीष नेहरा.
राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स-
स्टीव स्मिथ (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, राहुल त्रिपाठी, मनोज तिवारी, एमएस धोनी, बेन स्टोक्स, डेनियल क्रिस्टियन, वॉशिंगटन सुंदर, जयदेव उनाद्कट, शर्दुल ठाकुर और इमरान ताहिर.
admin

Recent Posts

महाराष्ट्र चुनाव: 288 सीटों पर 5 बजे तक 58 फीसदी मतदान, गढ़चिरौली में सबसे ज्यादा 69.63% वोटिंग

महाराष्ट्र में सभी 288 सीटों पर बुधवार की शाम 5 बजे तक 58.22% मतदान हुआ.…

17 minutes ago

मौलाना ने दी हिंदुओं को धमकी, धर्मस्थल को बचाने की कोशिश, बाबरी मस्जिद की आ गई याद

जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना महमूद मदनी ने कहा कि इतिहास के गड़े मुर्दे उखाड़ने…

26 minutes ago

एग्जिट पोल्स की खुली पोल, सर्वे में सामने आई चौंकाने वाली बात!

साल 2024 में तीन बड़े चुनावों के एग्जिट पोल गलत साबित हुए हैं। ये वही…

36 minutes ago

एआर रहमान ने तलाक के ऐलान के बाद ये क्या कर दिया? लोगों ने तो मजे ले लिए

एआर रहमान ने अपने पोस्ट में लिखा है कि हमने ग्रैंड थर्टी तक पहुंचने की…

36 minutes ago

तलाक लेना पति की जेब पर पड़ा भारी, चुकानी होगी हर महीने मोटी रकम

तलाक की कार्यवाही के दौरान पत्नी को अपना लाइफस्टाइल बनाए रखने का अधिकार है. बेंच…

49 minutes ago

बहू की ‘खुशी’ ने पहुंचाया जेल, ससुर का मर्डर कराकर कर रही थी नौटंकी!

शाहजहाँपुर पुलिस ने बहुचर्चित रामसेवक हत्याकांड का खुलासा कर दिया है। जमीन के लालच में…

49 minutes ago