Advertisement
  • होम
  • खेल
  • हैदराबाद ने जीता टॉस, पुणे करेगा पहले बल्लेबाजी

हैदराबाद ने जीता टॉस, पुणे करेगा पहले बल्लेबाजी

डियन प्रीमियर लीग (IPL) सीजन 10 में 44 वां मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद और राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स के बीच खेला जाएगा.

Advertisement
  • May 6, 2017 10:06 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
हैदराबाद: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) सीजन 10 में 44 वां मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद और राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स के बीच खेला जाएगा. इस मैच के लिए सनराइजर्स हैदराबाद ने टॉस जीता है.
 
दोनों टीमों के बीच 4 बजे से राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, हैदराबाद में भिड़ंत होगी. सनराइजर्स हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. जिसके साथ ही अब राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स पहले बल्लेबाजी के लिए मैदान पर उतरेगी.
 
दोनों टीमें अपने 12वें मुकाबले के लिए आमने-सामने होंगी. दोनों टीमों के बीच इस सीजन में खेले गए पहले मुकाबले में राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स ने सनराइजर्स हैदराबाद पर शानदार जीत दर्ज की थी. इसके बाद अब हैदराबाद पुणे से हार का बदला लेना चाहेगी और प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की करना चाहेगी.
 
रंग में बल्लेबाज
स्टीव स्मिथ की कप्तानी में पुणे की टीम में राहुल त्रिपाठी और बेन स्टोक्स रंग में आ चुके हैं और रनों की बरसात कर विरोधी खेमे में खलबली मचा रहे हैं. इनके ऊपर टीम को एक बड़े स्कोर की तरफ ले जाने का दारोमदार रहेगा. इसके साथ ही पुणे की बल्लेबाजी में मनोज तिवारी, अजिंक्य रहाणे से भी टीम को उम्मीदें हैं. वहीं गेंदबाजी में दीपक चाहर, बेन स्टोक्स, इमरान ताहिर और अशोक डिंडा कमाल दिखा सकते हैं.
 
औरेंज और पर्पल कैप पर कब्जा
डेविड वार्नर की कप्तानी में खेल रही पिछले साल की चैंपियन हैदराबाद की टीम में खुद वार्नर शानदार फॉर्म में है. बल्लबाजी में वार्नर ने ही औरेंज कैप पर भी कब्जा कर रखा हैं. इसके अलावा युवराज सिंह और शिखर धवन भी रन बरसा रहे हैं. वहीं गेंदबाजी में भुवनेश्वर कुमार ने विरोधी बल्लेबाजों के नाम में दम कर रखा है. भुवी ने ही पर्पल कैप पर कब्जा कर रखा है. वहीं राशीद खान और मोहम्मद सिराज पर भी गेंदबाजी का दारोमदार रहेगा. पुणे के सामने हैदराबाद का इस बार पलड़ा भारी दिखाई दे रहा है.
 
टॉप 4 में टीम
अबतक खेले गए 11 मुकाबलों में हैदराबाद ने 6 मैचों में जीत हासिल की है तो वहीं 4 मैचों में टीम को हार का सामना भी करना पड़ा है. इसके साथ ही टीम का एक मैच रद्द हुआ है. फिलहाल अंकतालिका में टीम 13 अंकों के साथ टॉप फोर में चौथे पायदान पर बनी हुई है.
 
दूसरी तरफ पुणे की टीम ने अबतक खेले गए 11 मैचों में 7 में जीत हासिल है तो वहीं 4 में टीम को हार का मुंह भी देखना पड़ा है. फिलहाल अंकतालिका में पुणे की टीम 14 अंकों के साथ टॉप फोर में तीसरे पायदान पर बनी हुई है.
 
सनराइजर्स हैदराबाद-
डेविड वॉर्नर (कप्तान), शिखर धवन, केन विलियमसन, युवराज सिंह, मोइजेज हेनरिकेस, नमन ओझा, रशीद खान, बिपुल शर्मा, भुवनेश्वर कुमार, सिद्धार्थ कौल और आशीष नेहरा.
 
राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स-
स्टीव स्मिथ (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, राहुल त्रिपाठी, मनोज तिवारी, एमएस धोनी, बेन स्टोक्स, डेनियल क्रिस्टियन, वॉशिंगटन सुंदर, जयदेव उनाद्कट, शर्दुल ठाकुर और इमरान ताहिर.

Tags

Advertisement