नई दिल्ली: आईपीएल 10 में लगातार मिल रही हार के बाद रायल चैलेंजर्स बेंगलूरु के कप्तान विराट कोहली ने कहा कि उन्हें नहीं समझ आ रहा कि आखिर गलती कहां हो रही है.
विराट कोहली ने इस पर किसी और को दोष न देते हुए शुक्रवार को किंग्स इलेवन पंजाब से मिली हार के बाद यह बात कही. बता दें कि आरसीबी को अब तक 12 में से 9 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है.
शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद विराट ने कहा, यह काफी निराशाजनक है. इस तरह के मैचों के लिए क्या कहूं समझ में नहीं आता. हम जितनी कोशिश कर रहे हैं कुछ नहीं हो पा रहा है. पूरी टीम पॉजिटिव रहने की कोशिश कर रही है लेकिन बड़े स्कोर नहीं बन पा रहे हैं. मैच के दौरान विकेट्स जल्दी गिर जा रहे हैं. मैं किसी की गलती नहीं निकालुंग क्योंकि हम अपनी तरफ से पूरा प्रयास कर रहे हैं.
कोहली ने आगे कहा, ‘हमने पिछले साल भी ऐसी ही तैयारी की थी लेकिन मैदान पर अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रहे. बल्लेबाजी बिल्कुल नहीं सही रही. वहीं पंजाब के कप्तान ग्लेन मैक्सवेल ने कहा कि उन्हें इस मैदान पर अच्छा प्रदर्शन करने पर यकीन था.