Advertisement
  • होम
  • खेल
  • #RCBvKXIP: RCB की शानदार गेंदबाजी, पंजाब ने बनाए 138 रन

#RCBvKXIP: RCB की शानदार गेंदबाजी, पंजाब ने बनाए 138 रन

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) सीजन 10 में 43 वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच खेला जा रहा है.

Advertisement
  • May 5, 2017 2:41 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
बेंगलुरु: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) सीजन 10 में 43 वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच खेला जा रहा है. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने आई किंग्स इलेवन पंजाब ने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 138 रन बनाए. जिसके साथ ही अब आरसीबी को जीत के लिए 139 रनों की दरकार है.
 
एम चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरु के मैदान पर खेले जा रहे इस मुकाबले के लिए पंजाब को पहले ही ओवर में हाशिम आमला के रूप में पहला झटका लग गया. 2 रनों के स्कोर पर आमला (1) अनिकेत चौधरी की गेंद पर केदार जाधव को कैच थमा बैठे.
 
पंजाब के गिरे विकेट
पंजाब की टीम अभी संभली भी नहीं थी कि आरसीबी ने पंजाब को दूसरा झटका भी दे दिया. मार्टिन गुप्टिल (9) अरविंद की गेंद पर नेगी को कैच थमाकर चलते बने. 39 रनों के स्कोर पर पंजाब को तीसरा झटका भी लग गया. शॉन मार्श (20) नेगी की गेंद पर मनदीप को कैच थमा बैठे. पंजाब की टीम को चौथा झटका चहल ने दिया. 61 रनों के स्कोर पर मनन वोहरा (25) को डीविलियर्स के हाथों कैच आउट कराकर चलता किया.
 
इसके बाद पांचवे विकेट के रूप में 78 रनों के स्कोर पर कप्तान ग्लेन मैक्सवेल (6) चहल की गेंद पर बद्री को कैच थमाकर चलते बने. विकेटों के दौर के बीच पंजाब को छठा विकेट भी लग गया. 112 रनों के स्कोर पर ऋद्धिमान साहा (21) की वाटसन ने गिल्लियां ही बिखेरकर रख दी. 119 रनों के स्कोर पर मोहित शर्मा (6) सातवें विकेट के रूप में अनिकेत चौधरी की गेंद पर केदार जाधव को कैच दे बैठे.
 
अंत में अक्सर पटेल (38) और वरुण ऐरोन (0) नाबाद रहे.
 
RCB बाहर
अभी तक अपने 11 मैचों में आरसीबी की टीम ने सिर्फ 2 मैचों में ही जीत हासिल की है जबकि टीम को 8 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. इसके साथ ही टीम को एक मैच रद्द होने के कारण भी नुकसान उठाना पड़ा था. अंकतालिका में फिलहाल बेंगलुरु की टीम 5 अंकों के साथ सबसे आखिरी पायदान यानी आठवें स्थान पर बनी हुई है.
 
पंजाब को उम्मीदें
दूसरी तरफ प्लेऑफ में जाने की उम्मीदें लिए पंजाब की टीम ने अभी तक सीजन में 9 मुकाबले खेले हैं. टीम ने अभी तक जहां 4 मैचों में जीत दर्ज की है तो वहीं 5 मैचों में हार का सामना भी किया है. अंकतालिका में पंजाब की टीम 8 अंकों के साथ पांचवे पायदान पर बनी हुई है.
 
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर-
विराट कोहली (कप्तान), क्रिस गेल, मनदीप सिंह, एबी डिविलियर्स, केदार जाधव, शेन वॉटसन, पवन नेगी, श्रीनाथ अरविंद, सैमुअल बद्री, अनिकेत चौधरी और युजवेंद्र चहल.
 
किंग्स इलेवन पंजाब- 
ग्लेन मैक्सवेल (कप्तान), मार्टिन गुप्टिल, हाशिम अमला, मनन वोहरा, शॉन मार्श, ऋद्धिमान साहा, अक्षर पटेल, मोहित शर्मा, वरुण एरॉन, संदीप शर्मा और टी. नटराजन.

Tags

Advertisement