Advertisement
  • होम
  • खेल
  • RCB ने जीता टॉस, पंजाब करेगा पहले बल्लेबाजी

RCB ने जीता टॉस, पंजाब करेगा पहले बल्लेबाजी

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) सीजन 10 में 43 वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच खेला जाएगा.

Advertisement
  • May 5, 2017 2:06 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
बेंगलुरु: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) सीजन 10 में 43 वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच खेला जाएगा. इस मुकाबले के लिए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने टॉस जीता है.
 
रात 8 बजे से दोनों टीमें एम चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरु के मैदान पर आमने-सामने होंगी. जिसके लिए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. इसके साथ ही अब पंजाब की टीम बल्लेबाजी करने पहले मैदान पर उतरेगी.
 
दसवें सीजन में इससे पहले दोनों टीमों के बीच खेले गए मुकाबले में किंग्स इलेवन पंजाब ने आरसीबी पर धमाकेदार जीत दर्ज की थी. आरसीबी की टीम इस सीजन के प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी है तो वहीं पंजाब की टीम अभी भी प्लेऑफ की दौड़ में जगह बना सकती है. अब इस मैच में बाहर हो चुकी आरसीबी विराट की कप्तानी में पंजाब से हार का बदला लेकर पंजाब की लुटिया डुबाने का काम कर सकती है.
 
आरसीबी की टीम का जहां यह 12वां मुकाबला होगा तो पंजाब अपना 10वां मुकाबला खेलेने के लिए मैदान पर उतरेगी. अभी तक अपने 11 मैचों में आरसीबी की टीम ने सिर्फ 2 मैचों में ही जीत हासिल की है जबकि टीम को 8 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. इसके साथ ही टीम को एक मैच रद्द होने के कारण भी नुकसान उठाना पड़ा था. अंकतालिका में फिलहाल बेंगलुरु की टीम 5 अंकों के साथ सबसे आखिरी पायदान यानी आठवें स्थान पर बनी हुई है.
 
दूसरी तरफ प्लेऑफ में जाने की उम्मीदें लिए पंजाब की टीम ने अभी तक सीजन में 9 मुकाबले खेले हैं. टीम ने अभी तक जहां 4 मैचों में जीत दर्ज की है तो वहीं 5 मैचों में हार का सामना भी किया है. अंकतालिका में पंजाब की टीम 8 अंकों के साथ पांचवे पायदान पर बनी हुई है.
 
RCB
विराट कोहली की कप्तानी वाली आरसीबी टीम का प्रदर्शन इस सीजन काफी निराशाजनक रहा है. टीम में मौजूद स्टार खिलाड़ी भी इस बार आउट ऑफ फॉर्म दिखाई दिए. बल्लेबाजी में बल्लेबाज जहां रन बरसाने में नाकामयाब रहे तो गेंदबाजी में भी टीम की ओर से धार देखने को नहीं मिली. सीजन के आखिरी पड़ाव में अब आरसीबी की टीम जीत दर्जकर जहां अंकतालिका में कुछ पायदान ऊपर आना चाहेगी तो दूसरी तरफ दूसरी टीमों के समीकरण में भी उलटफेर करना चाहेगी.
 
पंजाब
ग्लैन मैक्सवेल की कप्तानी में पंजाब की टीम ने अभी तक मिला जुला प्रदर्शन किया है. टीम की ओर से कप्तान ग्लैन मैक्सवेल के साथ ही हाशिम आमला भी फॉर्म में हैं और इस सीजन में एक शतक भी लगा चुके हैं. इसके अलावा मनन वोहरा भी शानदार खेल से दर्शकों का दिल जीत पाने में कामयबा रहे हैं. टीम की गेंदबाजी में अक्सर पटेल, संदीप शर्मा और मोहित शर्मा विकेट चटकाने में कामयाब हो रहे हैं.
 
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर-
विराट कोहली (कप्तान), क्रिस गेल, मनदीप सिंह, एबी डिविलियर्स, केदार जाधव, शेन वॉटसन, पवन नेगी, श्रीनाथ अरविंद, सैमुअल बद्री, अनिकेत चौधरी और युजवेंद्र चहल.
 
किंग्स इलेवन पंजाब – 
ग्लेन मैक्सवेल (कप्तान), मार्टिन गप्टिल, हाशिम अमला, मनन वोहरा, शॉन मार्श, ऋद्धिमान साहा, अक्षर पटेल, मोहित शर्मा, वरुण एरॉन, संदीप शर्मा और टी. नटराजन.

Tags

Advertisement