दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) सीजन 10 में 42वां मुकाबला दिल्ली डेयरडेविल्स और गुजरात लायंस के बीच खेला गया. इस मुकाबले में दिल्ली ने ऋषभ पंत के शानदार पारी के बदौलत आसानी से लक्ष्य हासिल कर गुजरात पर 7 विकटों से जीत दर्ज की. इस मैच में दिल्ली के खिलाड़ी कोरी एंडरसन ने ऐसा शानदार कैच लपका की विरोधी खैमा भी उनका प्रशंसक बन गया.
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने आई गुजरात की टीम ने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 208 रन बनाए. इस मैच में गुजरात की और से सुरेश रैना ने ताबड़तोड़ अर्धशतक जड़ा. वहीं गुजरात की ओर से दिनेश कार्तिक भी पीछे नहीं रहे और अर्धशतक पारी खेली. चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक मैच के दौरान पूरे लय में दिखे. कार्तिक ने ताड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 24 गेंद में 65 रनों की पारी खेली. जिसमें 5 चौके और इतने ही छक्के शामिल हैं. गुजरात के 158 रनों के स्कोर पर कार्तिक पैट कमिंस की गेंद पर एंडरसन के हाथों कैच आउट हो गए.
दिल्ली की ओर से पैट कमिंस 15वां ओवर कर रहे थे. इस ओवर की पहली ही गेंद पर कार्तिक ने मिडऑफ के ऊपर से शॉट खेलने का प्रयास किया. गेंद काफी धीमी थी जिसके कारण कार्तिक ठीस से शॉट नहीं खेल पाए. हालांकि गेंद की रफ्तार धीमी होने के कारण कार्तिक को किसी तरह का कोई खतरा महसूस नहीं हो रहा था लेकिन तभी मैदान पर सर्तक बने हुए दिल्ली के खिलाड़ी कोरी एंडरसन ने मैदान पर उछलकर एक हाथ से कैच लपककर सबको हैरानी में डाल दिया.
कार्तिक भी ऐसा कैच देखकर चौंक गए तो वहीं गुजरात लायंस के मालिक केशव बंसल भी एंडरसन के इस कैच पर ताली बजाने से खुद को रोक नहीं सके. इस मैच में दिल्ली की टीम ने 17.3 ओवर में 3 विकेट खोकर 214 रन बनाकर आसानी से लक्ष्य हासिल कर लिया और इसके साथ ही दिल्ली ने गुजरात को प्लेऑफ की दौड़ से भी बाहर का रास्ता दिखा दिया. वीडियो में देखें कैच…