BWF रैंकिंग में पीवी सिंधु और सायना नेहवाल को झेलना पड़ा नुकसान

भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु और साइना नेहवाल को बीडब्ल्यूएफ विश्व रैंकिंग में गिरावट का सामना करना पड़ा है. दोनों ही खिलाड़ी रैंकिंग में एक पायदान नीचे आ गए हैं.

Advertisement
BWF रैंकिंग में पीवी सिंधु और सायना नेहवाल को झेलना पड़ा नुकसान

Admin

  • May 5, 2017 12:18 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु और साइना नेहवाल को बीडब्ल्यूएफ विश्व रैंकिंग में गिरावट का सामना करना पड़ा है. दोनों ही खिलाड़ी रैंकिंग में एक पायदान नीचे आ गए हैं.
 
रियो ओलिंपिक में  रजत पदक जीतने वाली पीवी सिंधु और दुनिया की पूर्व नंबर एक बैडमिंटन खिलाड़ी सायना नेहवाल ताजा बीडब्ल्यूएफ विश्व रैंकिंग में एक पायदान नीचे आ गईं हैं. सिंधु अब तीसरे से जहां चौथे पायदान पर आ गई हैं तो वहीं सायना आठवें से नौवें स्थान पर आ गई हैं.
 
साई प्रणीत को फायदा
इसके अलावा पुरुष एकल में अजय जयराम 13वें पायदान पर बने हुए हैं. दूसरी तरफ हाल ही में सिंगापुर सुपर सीरीज में जीत दर्ज करने वाले साई प्रणीत को एक पायदान का फायदा मिला है. प्रणीत 23वें पायदान से एक स्थान ऊपर उठकर 22वें पायदान पर आ गए हैं.
 
वहीं सिंगापुर सुपर सीरीज में फाइनल में साई प्रणीत के हाथों हार का सामना करने वाले और विश्व के पूर्व नंबर 3 खिलाड़ी के श्रीकांत 26वें पायदान पर काबिज हैं. इसके अलावा समीर वर्मा को एक पायदान ऊपर 27वें स्थान पर आ गए हैं. वहीं एचएस प्रणॉय 30वीं रैंकिंग पर पहुंच गए हैं. जबकि सौरभ वर्मा 39वीं रैंकिंग पर बने हुए है. 
 
बीडब्ल्यूएफ विश्व रैंकिंग में महिला युगल जोड़ी में अश्विनी पोनप्पा और आर सिक्की रेड्डी को फायदा मिला है. दोनों 28वें पायदान पर आ गई हैं. वहीं पुरुष युगल जोड़ी में मनु अत्री और बी सुमीत रेड्डी  25वें स्थान और प्रणय जेरी चोपड़ा और एन सिक्की रेड्डी की मिश्रित युगल जोड़ी 16वें स्थान पर बने हुए है.

Tags

Advertisement