Advertisement
  • होम
  • खेल
  • IPL2017: बीच मैदान पर ही आपस में भिड़े पुणे के स्टीव स्मिथ और बेन स्टोक्स

IPL2017: बीच मैदान पर ही आपस में भिड़े पुणे के स्टीव स्मिथ और बेन स्टोक्स

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) सीजन 10 में 41वां मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स के बीच खेला गया.

Advertisement
  • May 4, 2017 5:39 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) सीजन 10 में 41वां मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स के बीच खेला गया. इस मुकाबले में पुणे ने राहुल त्रिपाठी की शानदार पारी की बदौलत कोलकाता पर 4 विकेटों से जीत दर्ज की और इस सीजन में कोलकाता के हाथों मिली हार का बदला भी ले लिया. इस मैच में एक ऐसा पल भी आया जब पुणे के ही दो खिलाड़ी आपस में भिड़ गए.
 
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने आई कोलकाता की टीम ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 155 रन बनाए. कोलकाता की पारी में मैच के 19वें ओवर की पांचवी गेंद पर कैच लेने के चक्कर में पुणे के कप्तान स्टीव स्मिथ और बेन स्टोक्स आपस में ही मैदान पर भिड़ गए.
 
 
दरअसल, कोलकाता की ओर से क्रीज पर कुल्टर नाइल बल्लेबाजी कर रहे थे. तो वहीं पुणे की तरफ से जयदेव उनादकट के हाथों में गेंद थी. इसके बाद 19वें ओवर की पांचवी गेंद पर नाइल में ऐसा शॉट खेला की बॉल काफी ऊंची उछलकर पुणे के कप्तान स्टीव स्मिथ और बेन स्टोक्स की तरफ गई. गेंद को लपकने के चक्कर में दोनों खिलाड़ी एक दूसरे से ही टकरा गए और मैदान पर गिर गए.
 
 
गेंद पर नजरें
इसके बाद स्टोक्स तो उठ खड़े हुए लेकिन स्मिथ का सिर बाउंड्री के बाहर लगे बोर्ड से टकरा गया और वो कुछ देर के लिए मैदान पर ही गिरे रहे. हालांकि थोड़ी देर बाद स्मिथ अपने आप ही उठ खड़े हुए. शॉट लगने के बाद दोनों फील्डर की नजरें गेंद पर होने की वजह से एक दूसरे को नहीं देख पाए. जिसके कारण दोनों खिलाड़ी आपस में भिड़ गए.
 
बता दें कि 156 रनों के लक्ष्य का पीछा करने आई राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स की टीम ने 19.2 ओवर में 6 विकेट खोकर 158 रन बनाकर लक्ष्य हासिल कर लिया. इस मैच में पुणे की ओर से राहुल त्रिपाठी ने 52 गेंदों पर 9 चौके और 7 छक्कों की मदद से 93 रनों की पारी खेली.

Tags

Advertisement