इंडियन फुटबॉल टीम ने 21 साल में पहली बार फीफा विश्व रैंकिंग में टॉप 100 की सूची जगह बनाने में कामयाब हुई है
नई दिल्ली: इंडियन फुटबॉल टीम ने 21 साल में पहली बार फीफा विश्व रैंकिंग में टॉप 100 की सूची में जगह बनाने में कामयाब हुई है. फीफा की ओर से जारी की गई नई रैंकिंग में भारतीय फुटबॉल को 100वां स्थान प्राप्त हुआ है.
भारत के लिए ये बड़ी सफलता है क्योंकि भारत टॉप 100 में अंतिम बार 1996 में 94वें स्थान पर थी, जो कि अभी तक का सबसे बेस्ट फीफा रैंकिंग है. 1996 के मुकाबले टीम इंडिया अभी भी 6 पायदान नीचे हैं. ताजा रैंकिंग में 100वें स्थान पर भारत के साथ-साथ निकारगुआ, लिथुआनिया और इस्टोनिया के साथ संयुक्त रूप में काबिज है.
ये भी पढ़ें- टीम इंडिया की नई जर्सी लॉन्च, चीनी मोबाइल कंपनी OPPO का लगा लोगो
भारतीय टीम की रैंकिंग में ये सुधार कंबोडिया और म्यांमार पर जीत हासिल करने के बाद देखने को मिला है. इंडियन टीम ने इसी साल मार्च में ही कंबोडिया पर 3-2 से जीत हालिस की थी. जबकि म्यांमार पर 1-0 से. भारत का अगला इंटरनेशनल दोस्तान मैच 7 जून को लेबनान के खिलाफ खेलेगा. इसके बाद एएफसी कप में 13 जून को किर्गिजस्तान के खिलाफ खेलेगी.
2018 में फीफा विश्वकप
फीफा का अगला विश्वकप मुकाबला 2018 में खेला जाएगा. इस विश्वकप की मेजबानी रूप करेगा. अगले साल होने वाले इस बड़े आयोजन के लिए रूस में तैयारियां शुरू हो गई हैं. रूप ने 4 दिसंबर 2010 को ग्वाटेमाला में हुए फीफा के सम्मेलन में विश्व कप 2018 की मेजबानी हासिल की थी.