Advertisement
  • होम
  • खेल
  • इस भारतीय खिलाड़ी ने युवराज सिंह को पछाड़ा, दो बार लगा चुका है 6 गेंदों पर 6 छक्के !

इस भारतीय खिलाड़ी ने युवराज सिंह को पछाड़ा, दो बार लगा चुका है 6 गेंदों पर 6 छक्के !

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) सीजन 10 में 41वां मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स के बीच खेला गया.

Advertisement
  • May 4, 2017 1:14 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) सीजन 10 में 41वां मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स के बीच खेला गया. इस मुकाबले में पुणे ने राहुल त्रिपाठी की शानदार पारी की बदौलत कोलकाता पर 4 विकेटों से जीत दर्ज की और इस सीजन में कोलकाता के हाथों मिली हार का बदला भी ले लिया.
 
इस मुकाबले में त्रिपाठी ने 23 गेंदों पर अर्धशतक ठोक डाला. त्रिपाठी के अर्धशतक की खास बात ये रही की उन्होंने अर्धशतक बनाने के लिए 8 चौके और 3 छक्के लगाए. इस दौरान उन्होंने सिर्फ 3 रन ही दौड़कर लिए. हालांकि त्रिपाठी ने 52 गेंदों पर 9 चौके और 7 छक्कों की मदद से 93 रनों की पारी खेली. त्रिपाठी धोनी के शहर रांची में ही पैदा हुए थे. 
 
पावर प्ले में बेस्ट ओपनर
आईपीएल-10 में ऑरेंज कैप भले ही वॉर्नर के पास है लेकिन पावर प्ले में राहुल से बेस्ट ओपनर कोई और नहीं. राहुल के इस शानदार प्रदर्श के पीछे बेहतरीन तकनीक के साथ clear क्रिकेट सोच भी है. ओपनिंग में पेसर्स के खिलाफ लगातार अपना हुनर देखा रहे राहुल ने कोलकाता के खिलाफ मुकाबले में स्पिनर कुलदीप यादव की वो खबर ली जो अब तक धोनी, मनोज तिवारी और स्मिथ भी नहीं ले सके थे.
 
राहुल त्रिपाठी के पिता अजय त्रिपाठी भारतीय सेना में कर्नल हैं जो खुद युनिवर्सिटी लेवल के क्रिकेटर रहे हैं. वहीं लोकल क्रिकेट टूर्नामेंट में ही सही राहुल दो बार 6 गेंदों पर 6 छक्के लगा चुके हैं. 
 
बता दें कि टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने आई कोलकाता की टीम ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 155 रन बनाए. जिसके जवाब में राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स ने 19.2 ओवर में 6 विकेट खोकर 158 रन बनाए और लक्ष्य हासिल कर लिया.
 
वीडियो में देखें पूरा शो…

Tags

Advertisement