Advertisement
  • होम
  • खेल
  • टीम इंडिया की नई जर्सी लॉन्च, चीनी मोबाइल कंपनी OPPO का लगा लोगो

टीम इंडिया की नई जर्सी लॉन्च, चीनी मोबाइल कंपनी OPPO का लगा लोगो

आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2017 के शुरू होने से पहले आज भारतीय क्रिकेट टीम के लिए नई जर्सी लॉन्च कर दी गई है. चाइनीज मोबाइल कपंनी ओप्पो का लोगो इस जर्सी पर नए स्पॉन्सर के तौर पर भी लगा हुआ है.

Advertisement
  • May 4, 2017 11:52 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2017 के शुरू होने से पहले आज भारतीय क्रिकेट टीम के लिए नई जर्सी लॉन्च कर दी गई है. चाइनीज मोबाइल कपंनी ओप्पो का लोगो इस जर्सी पर नए स्पॉन्सर के तौर पर भी लगा हुआ है.
 
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के CEO राहुल जौहरी के साथ ओप्पो मोबाइल इंडिया के प्रमुख स्काई ली भारतीय क्रिकेट टीम की नई जर्सी लॉन्च की. अब जून के महीने में होने वाली आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी में भारतीय टीम नए लोगो के साथ नई जर्सी में मैदान पर उतरेगी. चैम्पियंस ट्रॉफी में भारत अपना पहला मैच पाकिस्तान के खिलाफ 4 जून को खेलेगा.
 
5 साल का करार
बीसीसीआई और ओप्पो के इस करार के होने से भारतीय क्रिकेट टीम की पुरुष और महिला टीमों के खिलाड़ियों की जर्सी पर OPPO का लोगो लिखा दिखाई देगा. रिपोर्ट्स के मुताबिक ओप्पो ने भारतीय क्रिकेट टीम के लिए 5 साल के लिए 1079 करोड़ रुपये की बोली लगाकर स्पांसरशिप हासिल की है. 
 
यह राशि बीसीसीआई के जरिए निर्धारित की गई 538 करोड़ रुपये के आरक्षित मूल्य के दोगुने से भी ज्यादा है. अब कंपनी द्विपक्षीय सीरीज के लिए बीसीसीआई को 4.61 करोड़ रुपये प्रति मैच और आईसीसी टूर्नामेंट में टीम इंडिया के लिए 1.56 करोड़ रुपये प्रति मैच के हिसाब से भुगतान करेगी.
 
बता दें कि ओप्पो से पहले भारतीय क्रिकट टीम की स्पॉन्सरशिप ‘स्टार इंडिया’ के पास थी. हालांकि स्टार के पास अब भी प्रसारण, मोबाइल प्रसारण और इंटरनेट के अधिकार हैं.

Tags

Advertisement