दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) सीजन 10 में 42वां मुकाबला दिल्ली डेयरडेविल्स और गुजरात लायंस के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमें रात 8 बजे से फिरोज शाह कोटला ग्राउंड, दिल्ली में आमने-सामने होंगी.
आईपीएल का दसवां सीजन अपने आखिरी पड़ाव में चल रहा है. कोटला के मैदान पर दिल्ली का जहां ये 10वां मुकाबला होगा तो वहीं गुजरात की टीम का ये 11वां मुकाबला होने वाला है. दोनों टीमों के बीच इस सीजन में ये पहली भिड़ंत होने वाली है.
अंकतालिका में दिल्ली
अभी तक के लीग मैचों में दिल्ली की टीम ने 9 मुकाबले खेले हैं. इनमें से टीम ने सिर्फ 3 मैचों में ही जीत दर्ज की है. इसके साथ ही दिल्ली की टीम को 6 मैचों में हार का सामना भी करना पड़ा है. फिलहाल अंकतालिका में दिल्ली की टीम 6 अंकों के साथ छठे पायदान पर बनी हुई है.
अंकतालिका में गुजरात
दूसरी तरफ गुजरात की टीम ने दिल्ली से एक मैच ज्यादा यानी 10 मैच खेले हैं. इनमें से टीम को 7 मैचों में हार का मुंब देखना पड़ा है. गुजरात की टीम ने सिर्फ 3 मैचों में जीत हासिल की है. अंकतालिका में गुजरात की टीम 6 अंकों के साथ दिल्ली के एक स्थान बाद यानी सातवें पायदान पर बनी हुई है.
इस मुकाबले में दिल्ली के कप्तान जहीर खान का खेलना संदिग्ध माना जा रहा है. जहीर खान मांसपेशियों में खिचांव के कारण पिछले दो मैच भी नहीं खेल पाए हैं. वहीं गुजरात सुरेश रैना की कप्तानी में हर हाल में जीत दर्ज करना चाहेगी.