इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) सीजन 10 में 41वां मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स के बीच खेला गया. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने आई कोलकाता की टीम ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 155 रन बनाए.
कोलकाता: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) सीजन 10 में 41वां मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स के बीच खेला गया. इस मुकाबले में पुणे ने राहुल त्रिपाठी की शानदार पारी की बदौलत कोलकाता पर 4 विकेटों से जीत दर्ज की और इस सीजन में कोलकाता के हाथों मिली हार का बदला भी ले लिया. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने आई कोलकाता की टीम ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 155 रन बनाए. जिसके जवाब में राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स ने 19.2 ओवर में 6 विकेट खोकर 158 रन बनाए और लक्ष्य हासिल कर लिया.
ईडन गार्डन, कोलकाता के मैदान पर खेले जा रहे इस मुकाबले के लिए पुणे को पहला झटका अंजिक्य रहाणे के रूप में लगा. 11 रनों के स्कोर पर 11 रन बनाकर दूसरे ओवर में रहाणे उमेश की गेंद पर जैक्सन को कैच थमाकर चलते बने. इसके बा दूसरे विकेट के रूप में स्टीव स्मिथ भी चलते बने. 59 रनों के स्कोर पर क्रिस वोक्स ने स्मिथ (9) की गिल्लियां ही बिखेर कर रख दी.
88 रनों के स्कोर पर पुणे को तीसरा झटका भी लग गया. क्रिस वोक्स ने एक और विकेट लेते हुए मनोज तिवारी (8) को बोल्ड कर दिया. 131 रनों के स्कोर पर पुणे को चौथा झटका भी लग गया. पिछले मैच में शतक ठोकने वाले बेन स्टोक्स इस बार सिर्फ 14 रन बनाकर ही सुनील नरेन को उन्हीं की गेंद पर कैच थमाकर चलते बने.
नहीं चले महेंद्र सिंह धोनी
महेंद्र सिंह धोनी इस बार भी कुछ कमाल नहीं दिखा पाए और पांचवा विकेट के रूप में चलते बने. 139 रनों के स्कोर पर धोनी (5) कुलदीप यादव की गेंद पर जैक्सन को कैच दे बैठे. पुणे की ओर से राहुल त्रिपाठी एक छोर से कमान संभाले हुए थे. छठे विकेट के रूप में त्रिपाठी चलते बने. 150 रनों के स्कोर पर क्रिस वोक्स की गेंद पर त्रिपाठी सब फील्डर रॉवमैन पॉवेल को कैच दे बैठे.
राहुल त्रिपाठी की शानदार पारी
त्रिपाठी ने 23 गेंदों पर अर्धशतक ठोक डाला. त्रिपाठी के अर्धशतक की खास बात ये रही की उन्होंने अर्धशतक बनाने के लिए 8 चौके और 3 छक्के लगाए. इस दौरान उन्होंने सिर्फ 3 रन ही दौड़कर लिए. हालांकि त्रिपाठी ने 52 गेंदों पर 9 चौके और 7 छक्कों की मदद से 93 रनों की पारी खेली. पुणे की ओर से डेनियल क्रिस्टियन (9) और वॉशिंगटन सुंदर (1) नाबाद रहे.
कोलकाता नाइट राइडर्स-
गौतम गंभीर (कप्तान), सुनील नरायन, मनीष पांडे, यूसुफ पठान, सूर्यकुमार यादव, शेल्डन जैक्सन, कॉलिन डे ग्रैंडहोम, क्रिस वोक्स, नैथन कूल्टर नाइल, कुलदीप यादव और उमेश यादव.
राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स-
स्टीव स्मिथ (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, राहुल त्रिपाठी, मनोज तिवारी, बेन स्टोक्स, एमएस धोनी, डेनियल क्रिस्टियन, वॉशिंगटन सुंदर, जयदेव उनाद्कट, शर्दुल ठाकुर और इमरान ताहिर.