Advertisement
  • होम
  • खेल
  • ICC ने जारी की T20 रैंकिंग, भारत को पछाड़कर आगे निकला पाकिस्तान

ICC ने जारी की T20 रैंकिंग, भारत को पछाड़कर आगे निकला पाकिस्तान

इंटरनेशन क्रिकेट काउंसिल ने मंगलवार को टी20 रैंकिंग जारी कर दिया है. इस रैंकिंग में भारत चौथे स्थान पर है. जबकि पाकिस्तान भारत को पछाड़ते हुए रैंकिंग में तीसरे नंबर पर पहुंच गया है. रैंकिंग में पहले स्थान पर न्यूजीलैंड का दबदबा है. दूसर नंबर पर इंग्लैंड.

Advertisement
  • May 2, 2017 4:32 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली:  इंटरनेशन क्रिकेट काउंसिल ने मंगलवार को टी20 रैंकिंग जारी कर दिया है. इस रैंकिंग में भारत चौथे स्थान पर है. जबकि पाकिस्तान भारत को पछाड़ते हुए रैंकिंग में तीसरे नंबर पर पहुंच गया है. रैंकिंग में पहले स्थान पर न्यूजीलैंड का दबदबा है. दूसर नंबर पर इंग्लैंड.
 
ताजा रैंकिंग में विराट कोहली की कप्तानी वाली भारतीय टीम के 118 अंक हैं और वह तीसरे स्थान पर काबिज पाकिस्तान से तीन अंक पीछे है. सूची में कीवी टीम 125 अंकों के साथ शीर्ष स्‍थान पर है जबकि इंग्लैंड 121 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है. इस रैंकिंग में दक्षिण अफ्रीका 111 अंको के साथ पांचवें स्थान पर है. जबकि ऑस्ट्रेलिया को एक पायदान का फायदा हुआ और 7वें से 6वें नंबर पर आ गया है. 7वें नंबर पर वेस्ट इंडिज और 8वें नंबर पर श्री लंका का नाम शामिल है.
 
पाकिस्तान और भारत मं केवल 3 अंक का फर्क
टी20 रैंकिंग में भारत और पाकिस्तान के बीच केवल 3 अंक का फर्क है. जबकि पाकिस्तान और इंग्लैंड के प्वाइंट्स बराबर है लेकिन रन रेट में इंग्लैंड का पलड़ा भारी होने के बाद टीम को दूसरा स्थान मिला है. पाकिस्तान को पीछे करना है तो इसके लिए भारतीय टीम को अपनी लय बरकरार रखनी पड़ेगी. हालांकि विराट कोहली की कप्तानी वाली भारतीय टीम अच्छे दौरा से गुजर रही है. इसलिए आगे चलकर भारतीय टीम आगे निकल सकती है.
 
वनडे में तीसरे नंबर पर
ICC ने कल सोमवार को ताजा वनडे रैंकिंग जारी की थी. भारतीय टीम रैकिंग में 117 अंकों के साथ तीसरे नंबर आ गई है. जबकि दक्षिण अफ्रीका पहले और ऑस्ट्रेलिया दूसरे स्थान पर बना हुआ है. इस साल की रैंकिंग में भारत को एक स्थान का फायदा हुआ है. भारत इससे पहले की रैंकिंग में चौथे स्थान पर था लेकिन अब ताजा रैंकिंग में तीसर स्थान प्राप्त हुआ है. पहले तीसरे स्थान पर रहने वाली न्यूजीलैंड की टीम फिसल कर चौथे स्थान पर आ गई है.

Tags

Advertisement