Advertisement
  • होम
  • खेल
  • VIDEO:चौका बचाने के चक्कर में जडेजा की उतर गई पैंट

VIDEO:चौका बचाने के चक्कर में जडेजा की उतर गई पैंट

आईपीएल सीजन 10 में सोमवार को खेले गए मुकाबले में रविंद्र जडेजा का एक वीडियो वायरल हो रहा है. यह वीडियो सोमवार को राइजिंग पुणे सुपरजायंट और गुजरात लायंस के बीच खेले गए मैच का है.

Advertisement
  • May 2, 2017 2:19 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: आईपीएल सीजन 10 में सोमवार को खेले गए मुकाबले में रविंद्र जडेजा का एक वीडियो वायरल हो रहा है. यह वीडियो सोमवार को राइजिंग पुणे सुपरजायंट और गुजरात लायंस के बीच खेले गए मैच का है.
 
इस वीडियो में दिखाई दे रहा है  कि बाउंड्री पर फिल्डिंग कर रहे गुजरात लायंस के हरफमौला ऑल राउंडर रविंद्र जडेजा चौका बचाने के लिए तेज ड्राइव लगाया जिसमें उनका ट्राउजर नीचे खिसक गया. हालांकि जडेजा उसके लिए शर्मिंदा नहीं हुए और वापस अपने स्थान पर चले गए. इधर दर्शकों ने भी इस घटना को इग्नोर करते हुए तालियां बजानी शुरू कर दी.
 

यह नजारा उस समय देखने को मिला जब पुणे को जीत के लिए 11 गेंदों में 19 रन की दरकार थी. स्ट्राइक पर थे बेन स्टोक्स, जोकि 88 रन बैटिंग कर रहे थे तभी उन्होंने बाउंड्री निकालने के लिए जोरदार शॉट मारा लेकिन जडेजा ने उसे बाउंड्री पर ही रोक दिया. 
 
पुणे ने जीता मुकाबला
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने मैदान पर उतरी गुजरात लायंस की टीम 19.5 ओवर में 161 रन पर ऑल आउट हो गई. इसके जवाब में राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स ने 19.5 ओवर में 5 विकेट खोकर 167 रन बनाकर लक्ष्य हासिल कर लिया. 
 
बेन स्टोक्स की शानदार पारी
इस मैच में राइजिंग पुणे सुपरजायंट के कप्तान बेन स्टोक्स ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए टीम को जीत दिलाई. इस मैच में बेन स्टोक्स ने 63 गेंदों पर 7 चौके और 6 छक्कों की मदद से 103 रनों की शानदार शतकिय पारी खेली. इसके अलावा डेनियल क्रिस्टियन 17 रनों बनाकर नाबाद रहे.

Tags

Advertisement