Advertisement
  • होम
  • खेल
  • अजलन शाह कप: पिछले बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 3-1 से हराया

अजलन शाह कप: पिछले बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 3-1 से हराया

अजलन शाह कप हॉकी में भारत को आज ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार झेलनी पड़ी. आज खेले गए मुकाबले में पिछले बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 3-1 से मात दे दी

Advertisement
  • May 2, 2017 1:35 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: अजलन शाह कप हॉकी में भारत को आज ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार झेलनी पड़ी. आज खेले गए मुकाबले में पिछले बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 3-1 से मात दे दी. भारतीय टीम को इस टूर्नामेंट में पहली बार हार का सामना करना पड़ा है.
 
इससे पहले के मैच में भारत ने न्यूजीलैंड पर 3-0 की बड़ी जीत हासिल की थी. आज के मैच में भारत ने 26वें मिनट में हरमनप्रीत सिंह के गोल के साथ बढ़त हासिल की.  लेकिन एक गोल के बाद भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया ने दोबारा मौका नहीं दिया.
 
 
लेकिन 30वें मिनट में ऑस्ट्रेलिया ने गोल कर मैच को 1-1 कर दिया. मैच के 34वें मिनट में ऑस्ट्रेलिया के टॉम क्रेग के गोल के बाद ऑस्ट्रेलिया ने मैच में 2-1 से बढ़त बना लिया. 51वें मिनट में ऑस्ट्रेलिया ने तीसर गोल कर मैच में 3-1 से बढ़त बना लिया जो मैच के आखिरी तक रहा. 
 
 
टॉप पर है ऑस्ट्रेलिया
इस टूर्नामेंट में ऑस्ट्रेलिया पिछले साल की तरह इस साल भी अंक तालिका में टॉप पर बरकरार है. ऑस्ट्रेलिया ने अब तक तीन मैच खेले है जिसमें उसके 6 अंक मिले. भारत भी 3 मैच खेला लेकिन एक मैच हार जाने के बाद उसके 4 अंक ही हैं.
 
इस टूर्नामेंट में भारत को अभी दो और मुकाबले जापान और मलेशिया के साथ खेलने हैं. इस पूरे टूर्नामेंट में ऑस्ट्रेलिय शुरू से ही आक्रामक खेल खेलने में सफल रहा है.

Tags

Advertisement