नई दिल्ली: आईपीएल सीजन 10 के 40वें मुकाबले में आज दिल्ली डेयरडेविल्स और सनराइजर्स हैदराबाद की टीम आमने-सामने होगी. यह मैच दिल्ली डेयरडेविल्स के लिए आखिरी मौका है. टीम को प्लेऑफ में पहुंचना है तो इस मैच को किसी भी हाल में जीतना जरूरी है.
दिल्ली डेयरडेविल्स अगर ये मैच हारती है तो आगे के मैच जीतने के बाद भी उसके कोई फायदा नहीं होने वाला. दूसरी ओर सनराइजर्स हैदराबाद प्लेऑफ में फिलहाल जगह बनाने में कामयाब हो गया है. उसकी दावेदारी मजबूत है. दोनों टीमों के प्वाइंट्स की बात करे तो सनराइजर्स हैदराबाद 13 अंकों के साथ टेबल में तीसरे स्थान पर है जबकि दिल्ली डेयरडेविल्स 4 प्वाइंट्स के साथ टेबल में सबसे नीचे है. प्वाइंट्स टेबल के हिसाब से दिल्ली की टीम अपने सबसे खराब फॉर्म से गुजर रही है.
आठ में केवल 2 में जीत
दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम अभी तक कुल 8 मुकाबले खेली है जिसमें सिर्फ दो में ही जीत मिला है बाकी में हार का ही सामना करना पड़ा है. दिल्ली अपने पिछले मैच में किंग्स इलेवन पंजाब के हाथों 10 विकेट से हार गया था. इस मैच के तीन बल्लेबाज ही दहाई के आंकड़े तक पहुंच पाए थे.
कप्तान को लेकर सस्पेंश
दिल्ली डेयरडेविल्स के कप्तान जहीर खान का चोटिल हो जाना टीम के लिए बड़ी मुश्किल है. जहीर पिछला मुकाबला नहीं खेल पाए थे. ऐसे में आज यह भी देखना अहम होगा कि क्या आज के मैच में जहीर खान ग्राउंड पर नजर आते हैं या नहीं.