Advertisement
  • होम
  • खेल
  • VIDEO:क्या आपने विकेट लेने की खुशी में किसी खिलाड़ी को ऐसे दौड़ते देखा है!

VIDEO:क्या आपने विकेट लेने की खुशी में किसी खिलाड़ी को ऐसे दौड़ते देखा है!

पुणे के स्पिनर इमरान ताहिर विकेट लेने की खुशी में साथियों से मिलना तो दूर सीधे बाउंड्री पर जाकर दर्शकों का अभिवादन करने लगे.

Advertisement
  • May 1, 2017 5:56 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: विकेट लेने की खुशी में कोई बॉलर ऐसा करेगा शायद आईपीएल में पहली बार देखने को मिला है. आईपीएल सीजन 10 का 39वां मैच राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स और गुजरात लायंस के बीच खेले जा रहे मुकाबले में पुणे के स्पिनर इमरान ताहिर विकेट लेने की खुशी में साथियों से मिलना तो दूर सीधे बाउंड्री पर जाकर दर्शकों का अभिवादन करने लगे.
 
 
इधर फिल्डिंग कर रहे बाकी खिलाड़ी उनको बधाई देने के लिए उनके पीछे दौड़ते रहे. लेकिन तीन बल्लेबाजों को आउट करने के बाद ताहिर की खुशी की सीमा नहीं रही. ताहिर का पहला शिकार इशान किशन बने, दूसरा एरोन फिंच और अगले ही ओवर में ड्वेन स्मिथ का विकेट लेने के बाद ताहिर इस कदर खुश हुए कि बाउंड्री पर जाकर दौड़ने और चिल्लाने लगे. ताहिर ने अपने 4 ओवर के स्पल में 3 बल्लेबाजों को आउट किया और केवल 27 रन ही दिए. 
 

पुणे को 162 रनों का टारगेट
आज के मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने मैदान पर उतरी गुजरात लायंस की टीम एक गेंद शेष रहते ही ऑल आउट हो गई. गुजरात की टीम 19.5 ओवर में 161 रन ही बना सकी. इसके साथ ही पुणे की टीम को 162 रनों का टारगेट मिला है.
 
 
छठे पायदान पर गुजरात
दूसरी तरफ इस सीजन में 9 मुकाबले खेल चुकी गुजरात की टीम ने 6 मैचों में हार का मुंह देखा है और सिर्फ 3 मैचों में ही टीम को जीत हासिल हुई है. फिलहाल अंकतालिका में गुजरात की टीम 6 अंकों के साथ छठे पायदान पर बनी हुई है.

 

Tags

Advertisement