Advertisement
  • होम
  • खेल
  • #RPSvGL: पुणे की शानदार गेंदबाजी, गुजरात को किया ऑल आउट

#RPSvGL: पुणे की शानदार गेंदबाजी, गुजरात को किया ऑल आउट

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) सीजन 10 में 39वां मुकाबला राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स और गुजरात लायंस के बीच खेला जा रहा है.

Advertisement
  • May 1, 2017 2:40 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
पुणे: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) सीजन 10 में 39वां मुकाबला राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स और गुजरात लायंस के बीच खेला जा रहा है. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने मैदान पर उतरी गुजरात लायंस की टीम एक गेंद शेष रहते ही ऑल आउट हो गई. गुजरात की टीम 19.5 ओवर में 161 रन ही बना सकी. इसके साथ ही पुणे की टीम को 162 रनों का टारगेट मिला है.
 
महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन इंटरनेशनल स्टेडियम, पुणे के मैदान पर गुजरात को पहला झटका 55 रनों के स्कोर पर लगा. इमरान ताहिर ने इशान किशन (31) को वॉशिंगटन सुंदर के हाथों कैच आउट करा दिया. इसके बाद 72 रनों के स्कोर पर कप्तान सुरेश रैना (8) रन आउट होकर वापस पैवेलियन लौट गए.
 
बैक-टू-बैक विकेट
94 रनों के स्कोर पर इमरान ताहिर ने गुजरात को बैक-टू-बैक दो झटके दे दिए. पहले तीसरे विकेट के रूप में ऐरोन फिंच (13) को अपनी ही गेंद पर कैच लपककर चलता किया. इसके बाद अगली ही गेंद पर खाता खोलने से पहले ही ड्वेन स्मिथ की गिल्लियां बिखेरकर चलता किया.
 
ब्रेंडन मैक्कलम पर लगाम
एक छोर से गुजरात की ओर से ब्रेंडन मैक्कलम रन बरसाए जा रहे थे. 109 रनों के स्कोर पर शर्दुल ठाकुर ने मैक्कलम की पारी पर लगाम लगा दी. अजिंक्य रहाणे के हाथों कैच आउट कराकर मैक्कलम (45) को चलता किया. 135 रनों के स्कोर पर डेनियल क्रिस्टियन ने उनादकट के हाथों रवींद्र जडेजा (19) को कैच आउट कराकर छठे विकेट के रूप में पैवेलियन वापस भेज दिया.
 
इसके बाद जयदेव उनाद्कट ने शानदार गेंदबाजी करते हुए एक ही ओवर में गुजरात को 2 झटके और दे दिए. 146 रनों के स्कोर पर पहले जेम्स फॉकनर (6) को सातवें विकेट के रूप में मनोज तिवारी के हाथों कैच आउट करा कर चलता किया. फिर 148 रनों के स्कोर पर आठवें विकेट के रूप में प्रदीप सांगवान को राहुल त्रिपाठी (1) के हाथों कैच आउट कराकर पैवेलियन वापस भेज दिया.
 
ऑल आउट हुई गुजरात
आखिरी ओवर में 161 रनों के स्कोर पर 9वें विकेट के रूप में दिनेश कार्तिक (29) रन आउट हो गए. दसवें विकेट के रूप में अंकित सोनी को बिना खाता खोले ही उनादकट ने बोल्ड कर दिया. पुणे की ओर से इमरान ताहिर और उनादकट ने 3-3 विकेट झटके. इसके अलावा ठाकुर और क्रिस्टियन ने 1-1 विकेट अपने नाम किया. 
 
टॉप 4 में पुणे
पुणे की टीम ने अभी तक खेले अपने 9 मुकाबलों में 5 में जीत हासिल की है तो 4 में हार का सामना किया है. इसके साथ ही अंकतालिका में पुणे की टीम 10 अंकों के साथ चौथे पायदान पर बनी हुई है.
 
छठे पायदान पर गुजरात
दूसरी तरफ इस सीजन में 9 मुकाबले खेल चुकी गुजरात की टीम ने 6 मैचों में हार का मुंह देखा है और सिर्फ 3 मैचों में ही टीम को जीत हासिल हुई है. फिलहाल अंकतालिका में गुजरात की टीम 6 अंकों के साथ छठे पायदान पर बनी हुई है.
 
गुजरात लायंस-
सुरेश रैना (कप्तान), इशान किशन, ब्रेंडन मैक्कलम, एरॉन फिंच, ड्वेन स्मिथ, दिनेश कार्तिक, रवींद्र जडेजा, जेम्स फॉकनर, अंकित सोनी, प्रदीप सांगवान और बेसिल थंपी.
 
राइजिंग पुणे सुपरजायंट-
स्टीव स्मिथ (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, राहुल त्रिपाठी, मनोज तिवारी, एमएस धोनी, बेन स्टोक्स, डेनियल क्रिस्टियन, वॉशिंगटन सुंदर, जयदेव उनाद्कट, शर्दुल ठाकुर और इमरान ताहिर.

 

Tags

Advertisement