मुंबई: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) सीजन 10 में 38वां मुकाबला मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के बीच खेला गया. रोमांचक मुकाबले में मुंबई ने एक गेंद रहते आरसीबी पर जीत दर्ज करके आरसीबी की प्लेऑफ की उम्मीदें पूरी तरह से तोड़कर रख दीं.
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने आई रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर की टीम ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 162 रन बनाए. जिसके जवाब में मुंबई ने 19.5 ओवर में 5 विकेट खोकर 165 रन बनाकर लक्ष्य हासिल कर लिया.
वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई में खेले जा रहे इस मुकाबले में आरसीबी ने मुंबई को पहली गेंद पर झटका दे दिया. पार्थिव पटेल को बिना खाता खोले ही अनिकेत चौधरी ने चहल के हाथों कैच आउट करवाकर पैवेलियन वापस भेज दिया. पहले विकेट के बाद बटलर और राणा ने संभलकर खेलते हुए टीम की कमान संभाली. दोनों के बीच दूसरे विकेट के लिए 61 रनों की साझेदारी हुई.
मुंबई के गिरे विकेट
61 रनों के स्कोर पर मुंबई के दूसरे विकेट के रूप में जोस बटलर का विकेट गिरा. बटलर (33) पवन नेगी की गेंद पर हेड को कैच थमा बैठे. जल्द ही 70 रनों के स्कोर पर मुंबई को तीसरा झटका भी लग गया. नेगी ने नीतीश राणा (27) को हेड के हाथों कैच आउट करा दिया. 98 रनों के स्कोर पर मुंबई की चौथा विकेट भी गिर गया. कीरोन पोलार्ड (17) चहल की गेंद पर हेड को कैच थमाकर पैवेलियन वापस लौट गए. वहीं मैच में क्रुनाल पांड्या 2 रन बनाकर रिटार्ड हर्ट हो गए.
130 रनों के स्कोर पर मुंबई को पांचवा झटका भी लग गया. कर्ण शर्मा (9) वॉटसन की गेंद पर मिलने को कैच दे बैठे. आखिर में कप्तान रोहित शर्मा (56) और हार्दिक पांड्या (14) ने नाबाद रहते हुए टीम को जीत दिला दी. रोहित शर्मा ने 37 गेंदों पर 6 चौके और 1 छक्के की मदद से 56 रनों की पारी खेलकर जीत में अहम योगदान दिया.
मुंबई इंडियंस-
रोहित शर्मा (कप्तान), पार्थिव पटेल, जोस बटलर, नितीश राणा, कीरोन पोलार्ड, क्रुणाल पांड्या, हार्दिक पांड्या, कर्ण शर्मा, मिशेल मैक्लेनेघन, जसप्रीत बुमराह और लसिथ मलिंगा.
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर-
विराट कोहली (कप्तान), ट्रेविस हेड, एबी डिविलियर्स, शेन वॉटसन, मनदीप सिंह, केदार जाधव, पवन नेगी, एडम मिल्न, श्रीनाथ अरविंद, अनिकेत चौधरी और युजवेंद्र चहल.