नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) सीजन 10 में 39वां मुकाबला राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स और गुजरात लायंस के बीच खेला जाएगा. रात 8 बजे से महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन इंटरनेशनल स्टेडियम, पुणे में दोनों टीमों के बीच भिड़ंत होगी. टॉप 4 में बनी हुई पुणे की टीम गुजरात की टीम पर भारी पड़ सकती है.
दोनों टीमें अपने 10वें मुकाबले के लिए आमने-सामने होंगी. पुणे की टीम ने अभी तक खेले अपने 9 मुकाबलों में 5 में जीत हासिल की है तो 4 में हार का सामना किया है. इसके साथ ही अंकतालिका में पुणे की टीम 10 अंकों के साथ चौथे पायदान पर बनी हुई है. दूसरी तरफ इस सीजन में 9 मुकाबले खेल चुकी गुजरात की टीम ने 6 मैचों में हार का मुंह देखा है और सिर्फ 3 मैचों में ही टीम को जीत हासिल हुई है. फिलहाल अंकतालिका में गुजरात की टीम 6 अंकों के साथ छठे पायदान पर बनी हुई है.
इस सीजन में इस मैच से पहले खेले गए मुकाबले में गुजरात ने पुणे पर दमदार तरीके से जीत दर्ज की थी. जिसके बाद अद पुणे की टीम जहां गुजरात से हार का बदला लेने के लिए मैदान पर उतरेगी. वहीं गुजरात की टीम भी जीत की लय बरकरार रखने के लिए अपनी पूरी जी जान लगा देगी.
धोनी से उम्मीदें
पुणे की ओर से काफी मैचों में धोनी के बल्ले से रन नहीं बरसे हैं. इस बार धोनी से काफी उम्मीदें टीम को होंगी. अगर धोनी के बल्ले से रन बरसते हैं तो पुणे की टीम मैच को फतह कर सरती है. इसके अलावा कप्तान स्टीव स्मिथ टीम के लिए लगातार रन बना रहे हैं. इसके साथ ही पुणे की बल्लेबाजी में मनोज तिवारी, अजिंक्य रहाणे से भी टीम को उम्मीदें हैं. वहीं गेंदबाजी में दीपक चहर, बेन स्टोक्स, इमरान ताहिर और अशोक डिंडा कमाल दिखा सकते हैं.
गुजरात लायंस की मजबूती
गुजरात लायंस की टीम सुरेश रैना, ब्रेंडन मैक्कुलम और एरोन फिंच जैसे धाकड़ खिलाड़ियों से टीम को काफी मजबूती मिली है. कप्तान सुरेश रैना का कप्तानी में और बल्लेबाजी में शानदार फॉर्म जारी है. लेकिन गेंदबाजी में धार की कमी लगातार देखी जा रही है. गेंदबाजी में टीम को हैट्रिक लगाने वाले एंड्रयू टॉय से काफी उम्मीदें हैं.