मुम्बई. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के अध्यक्ष जगमोहन डालमिया ने मंगलवार को कहा कि बोर्ड चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स टीमों को दो साल के लिए आईपीएल से निलम्बित करने सम्बंधी सर्वोच्च न्यायालय द्वारा गठित लोढ़ा समिति के फैसले का सम्मान करेगा.
मुम्बई. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के अध्यक्ष जगमोहन डालमिया ने मंगलवार को कहा कि बोर्ड चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स टीमों को दो साल के लिए आईपीएल से निलम्बित करने सम्बंधी सर्वोच्च न्यायालय द्वारा गठित लोढ़ा समिति के फैसले का सम्मान करेगा.
डालमिया ने एक बयान में कहा, ‘बीसीसीआई न्यायिक फैसलों का सम्मान करने को बाध्य है. बोर्ड फैसले की पूरी कॉपी पढ़ने के बाद अपनी राय जाहिर करेगा और उसी के आधार पर एक सर्वसम्मत फैसला लिया जाएगा.’ बीसीसीआई सचिव अनुराग ठाकुर ने कहा, ‘हम इस बारे में सर्वसम्मत फैसला लेंगे. यह फैसला पूरी तरह पारदर्शी होगा. हम खेल को सही दिशा में ले जाने के लिए तैयार हैं.’
आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग में ED ने मारा छापा
लोढ़ा समिति ने आईपीएल-2013 से जुड़े सट्टेबाजी और स्पॉट फिक्सिंग मामले पर अपना फैसला सुनाते हुए सुपर किंग्स और को लीग से दो साल के लिए निलम्बित कर दिया. साथ ही सट्टेबाजी के दोषी पाए गए इन फ्रेंचाइजी टीमों से जुड़े दो प्रमुख अधिकारियों-सुपर किंग्स के गुरुनाथ मयप्पन और रॉयल्स के राज कुंद्रा पर आजीवन प्रतिबंध लगा दिया.
IANS