मुंबई: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) सीजन 10 में 38वां मुकाबला मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के बीच खेला जा रहा है. इस सीजन में पहले खेले गए मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने आरसीबी पर जीत दर्ज की थी. वहीं इस सीजन में खेले जा रहे दूसरे मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने आई रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर की टीम ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 162 रन बना लिए हैं. जिसके बाद अब मुंबई को जीत के लिए 163 रन का टारगेट मिला है.
वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई में खेले जा रहे इस मुकाबले के लिए आरसीबी को पहला झटका मनदीप सिंह के रूप में लगा. 31 रनों के स्कोर पर कर्ण शर्मा ने मनदीप (17) को हार्दिक पांड्या के हाथों कैच आउट करा दिया. विराट कोहली भी इस बार आरसीबी के लिए कुछ कमाल नहीं दिखा पाए. 40 रनों के स्कोर पर कोहली (20) दूसरे विकेट के रूप में मिशेल मैक्लेनेघन की गेंद पर रोहित शर्मा को कैच दे बैठे.
डीविलियर्स भी आउट
85 रनों के स्कोर पर आरसीबी का तीसरे विकेट के रूप में ट्रेविस हेड का विकेट गिरा. डेट (12) क्रूनाल पांड्या की गेंद पर हार्दिक पांड्या को कैच दे बैठे. एक छोर से ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर रहे एबी डीविलियर्स भी 102 रनों के स्कोर पर चलते बने. क्रूनाल पांड्या की गेंद पर डीविलियर्स बुमराह को कैट देकर पैवेलियन लौट गए. 27 गेंदों पर डीविलियर्स ने 3 चौके और 3 छक्कों की मदद से 43 रनों की पारी खेली.
बैक-टू-बैक तीन झटके
इसके बाद ही बुमराह ने शेन वॉटसन (3) को आउटकर आरसीबी को एक ओर झटका दे दिया. 108 रनों के स्कोर पर बुमराह ने वॉटसन की गिल्लियां ही बिखेरकर रख दी. आखिरी ओवर में मिशेल मैक्लेनेघन के ओवर में आरसीबी को बैक-टू-बैक तीन झटका लग गए. 162 रनों के स्कोर पर पवन नेगी (35) को पोलार्ड के हाथों कैच आउट हो गए. अगली ही गेंद पर सातवें विकेट के रूप में केदार जाधव (28) भी पोलार्ड को कैच थमा बैठे. इसके बाद एस अरविंद बिना खाता खोले ही रन आउट हो गए.
मुंबई है यहां
शानदार खेल दिखाते हुए मुंबई ने अभी तक सीजन में खेले गए 9 मैचों में 7 जीते हैं. इसके अलावा 2 मुकाबलों में उसे हार का सामना भी करना पड़ा है. इसके साथ ही अंकतालिका में मुंबई 14 अंकों के साथ दूसरे पायदान पर बनी हुई है.
RCB ने जीते सिर्फ 2 मुकाबले
दूसरी तरफ आरसीबी ने अभी तक खेले 10 मैचों में सिर्फ 2 मैचों में जीत हासिल करने में कामयाबी हासिल की है. टीम ने 7 मैचों में हार का मुंह देखा और एक मुकाबला बेनतीजा रहा है. इसी के साथ ही आरसीबी की टीम 5 अंकों के साथ सातवें पायदान पर बनी हुई है.
मुंबई इंडियंस-
रोहित शर्मा (कप्तान), पार्थिव पटेल, जोस बटलर, नितीश राणा, कीरोन पोलार्ड, क्रुणाल पांड्या, हार्दिक पांड्या, कर्ण शर्मा, मिशेल मैक्लेनेघन, जसप्रीत बुमराह और लसिथ मलिंगा.
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर-
विराट कोहली (कप्तान), ट्रेविस हेड, एबी डिविलियर्स, शेन वॉटसन, मनदीप सिंह, केदार जाधव, पवन नेगी, एडम मिल्न, श्रीनाथ अरविंद, अनिकेत चौधरी और युजवेंद्र चहल.