RCB ने जीता टॉस, बल्लेबाजी का लिया फैसला

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) सीजन 10 में 38वां मुकाबला मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के बीच खेला जाएगा.

Advertisement
RCB ने जीता टॉस, बल्लेबाजी का लिया फैसला

Admin

  • May 1, 2017 9:50 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) सीजन 10 में 38वां मुकाबला मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के बीच खेला जाएगा. वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई में दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल सकती है. इस मुकाबले के लिए आरसीबी ने टॉस जीता है.
 
इस सीजन में लगातार 6 मैचों में जीत दर्ज करने वाली मुंबई की टीम के आगे जीत दर्ज कर पाना आरसीबी के लिए एक बड़ी चुनौती के समान होगा. इस मैच में बेंगलौर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है. वहीं मुंबई पहले गेंदबाजी करेगी.
 
प्लेऑफ की उम्मीदें
दो बार की विजेता मुंबई जहां इस सीजन में मजबूत स्थिति में बनी हुई हैं तो वहीं बेंगलोर की टीम इस सीजन से बाहर होने के कगार पर बनी हुई है. आरसीबी की टीम को प्लेऑफ में जगह बनाने की उम्मीदों को बचाए रखने के लिए आगे के मैच हर हाल में जीतने होंगे वरना विराट कोहली के कप्तानी वाली आरसीबी एक और हार के बाद बिना प्लेऑफ खेले ही बाहर हो जाएगी.
 
मुंबई है यहां
मुंबई का जहां ये 10वां मुकाबला होगा तो वहीं आरसीबी अपने 11वें मुकाबले के लिए मैदान पर उतरेगी. शानदार खेल दिखाते हुए मुंबई ने अभी तक सीजन में खेले गए 9 मैचों में 7 जीते हैं. इसके अलावा 2 मुकाबलों में उसे हार का सामना भी करना पड़ा है. इसके साथ ही अंकतालिका में मुंबई 14 अंकों के साथ दूसरे पायदान पर बनी हुई है.
 
RCB ने जीते सिर्फ 2 मुकाबले
दूसरी तरफ आरसीबी ने अभी तक खेले 10 मैचों में सिर्फ 2 मैचों में जीत हासिल करने में कामयाबी हासिल की है. टीम ने 7 मैचों में हार का मुंह देखा और एक मुकाबला बेनतीजा रहा है. इसी के साथ ही आरसीबी की टीम 5 अंकों के साथ सातवें पायदान पर बनी हुई है.
 
इस सीजन में पहले खेले गए मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने आरसीबी पर जीत दर्ज की थी. जिसके बाद अब जहां मुंबई बेंगलुरु पर अपनी जीत की लय को बरकरार रखना चाहेगी वहीं आरसीबी मुंबई से हार का बदला लेने के साथ ही जीत दर्ज करना चाहेगी.
 
मुंबई इंडियंस-
रोहित शर्मा (कप्तान), पार्थिव पटेल, जोस बटलर, नितीश राणा, कीरोन पोलार्ड, क्रुणाल पांड्या, हार्दिक पांड्या, कर्ण शर्मा, मिचेल मैक्लेनेघन, जसप्रीत बुमराह और लसिथ मलिंगा.
 
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर- 
विराट कोहली (कप्तान), ट्रेविस हेड, एबी डिविलियर्स, शेन वॉटसन, मनदीप सिंह, केदार जाधव, पवन नेगी, एडम मिल्न, श्रीनाथ अरविंद, अनिकेत चौधरी और युजवेंद्र चहल.

Tags

Advertisement