Advertisement
  • होम
  • खेल
  • SRHvsKKR: डेविड वार्नर का धमाकेदार शतक, सनराइजर्स हैदराबाद ने बनाए 209 रन

SRHvsKKR: डेविड वार्नर का धमाकेदार शतक, सनराइजर्स हैदराबाद ने बनाए 209 रन

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) सीजन 10 में 37वां मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला जा रहा है.

Advertisement
  • April 30, 2017 2:38 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
हैदराबाद: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) सीजन 10 में 37वां मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला जा रहा है. टॉस हारकर बल्लेबाजी करने आई सनराइजर्स हैदराबाद ने डेविड वार्नर के शतक की बदौलत 20 ओवर में 2 विकेट खोकर 209 रन बनाए. जिसके साथ ही अब कोलकाता को जीत के लिए 210 रनों की दरकार है.
 
राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, हैदराबाद के मैदान पर खेले जा रहे इस मैच में कप्तान डेविड वार्नर ने धुआंधार बल्लेबाजी करते हुए शतक ठोका डाला है. इसके बाद हैदराबाद को 139 रनों के स्कोर पर पहला झटका लगा. शिखर धवन 29 रनों की पारी खेलकर रन आउट हो गए. धवन और वार्नर के बीच पहले विकेट के लिए 139 रनों की मजबूत साझेदारी हुई.
 
वार्नर का धमाका
हैदराबाद की तरफ से वार्नर ने धमाकेदार पारी खेली. 171 रनों के स्कोर पर दूसरे विकेट के रूप में वार्नर क्रिस वोक्स की गेंद पर गौतम गंभीर को कैच दे बैठे. वार्नर ने 59 गेंदों पर 10 चौके और 8 छक्कों की मदद से 126 रनों की शानदार पारी खेली. इसके बाद आखिरी गेंद पर केन विलियमसन (40) तीसरे विकेट के रूप में रन आउट हो गए.
 
हैदराबाद की ओर से युवराज सिंह (6) नाबाद रहे.
 
कोलकाता टॉप पर
कोलकाता की टीम ने अभी तक खेले गए अपने 9 मुकाबलों में 7 में जीत दर्ज की है तो वहीं 2 में टीम को हार का सामना भी करना पड़ा है. इसके साथ ही टीम 14 अंकों के साथ अंकतालिका में टॉप पर बनी हुई है.
 
सनराइजर्स हैदराबाद भी टॉप 4 में
दूसरी तरफ सनराइजर्स हैदराबाद ने अभी तक खेले गए अपने 9 मुकाबलों में 5 में जीत दर्ज की है और 3 मैचों में हार का मुंह देखा है. वहीं एक मैच रद्द भी हुआ है. इसके साथ ही हैदराबाद 11 अंकों के साथ अंकतालिका में तीसरे पायदान पर बनी हुई है.
 
कोलकाता नाइट राइडर्स-
गौतम गंभीर (कप्तान), सुनील नरायन, रॉबिन उथप्पा, मनीष पांडे, शेल्डन जैक्सन, यूसुफ पठान, कॉलिन डे ग्रैंडहोम, नैथन कूल्टर नाइल, क्रिस वोक्स, कुलदीप यादव और उमेश यादव.
 
सनराइजर्स हैदराबाद- 
डेविड वॉर्नर (कप्तान), शिखर धवन, केन विलियमसन, युवराज सिंह, मोइजेज हेनरिकेस, नमन ओझा, बिपुल शर्मा, राशिद खान, भुवनेश्वर कुमार, सिद्धार्थ कौल और मोहम्मद सिराज.

Tags

Advertisement