हैदराबाद: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) सीजन 10 में 37वां मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला जाएगा. रात 8 बजे से राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, हैदराबाद के मैदान पर दोनों टीमों के बीच भिड़ंत होगी.
दोनों टीमें अपने 10वें मुकाबले के लिए आमने-सामने होगें. कोलकाता की टीम ने अभी तक खेले गए अपने 9 मुकाबलों में 7 में जीत दर्ज की है तो वहीं 2 में टीम को हार का सामना भी करना पड़ा है. इसके साथ ही टीम 14 अंकों के साथ अंकतालिका में टॉप पर बनी हुई है.
दूसरी तरफ सनराइजर्स हैदराबाद ने अभी तक खेले गए अपने 9 मुकाबलों में 5 में जीत दर्ज की है और 3 मैचों में हार का मुंह देखा है. वहीं एक मैच रद्द भी हुआ है. इसके साथ ही हैदराबाद 11 अंकों के साथ अंकतालिका में तीसरे पायदान पर बनी हुई है.
इससे पहले इस सीजन में दोनों टीमों के बीच खेले गए मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स ने सनराइजर्स हैदराबाद पर शानदार जीत दर्ज की थी. जिसके बाद अब जहां कोलकाता हैदराबाद पर अपनी जीत की लय बरकरार रखाना चाहेगा तो वहीं हैदराबाद हार का बदला लेने मैदान पर उतरेगी.
बदलाव फायदेमंद
कोलकाता की कप्तान गौतम गंभीर के हाथों में होगी. गंभीर फिलहाल अपनी टीम में लगातार बदलाव कर रहे हैं जो कि टीम के लिए काफी फायदेमंद भी साबित हो रहे हैं. इनमें सबसे बड़ा बदलाव गेंदबाज सुनील नरेन को ओपनिंग करवाना रहा है. गौतम का ये गंभीर फैसला टीम को काफी फायदा पहुंचा रहा है. जिससे टीम की बल्लेबाजी काफी में काफी मजबूती आई है. इसके साथ ही बल्लेबाजी में रॉबिन उथप्पा, मनीष पांडे लगातार रन बना रहे हैं और गेंदबाजी में उमेश यादव और कुलदीप यादव मौजूद हैं.
टीम का दारोमदार
सनराइजर्स हैदराबाद की कमान डेविड वार्नर के हाथों में होगी. हैदराबाद की टीम में शिखर धवन और डेविड वार्नर टीम को मजबूत शुरुआत देने में सफल हो रहे हैं. वहीं केन विलियमसन भी अपने बल्ले से रनों की बरसात कर रहे हैं. गेंदबाजी में भुवनेश्वर कुमार, राशीद खान और मोहम्मद सिराज पर टीम का दारोमदार रहेगा.