मोहाली: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) सीजन 10 में 36वां मुकाबला किंग्स इलेवन पंजाब और दिल्ली डेयरडेविल्स के बीच खेला गया. इस मैच में पंजाब ने बिना कोई विकेट खोकर दिल्ली पर 10 विकेटों से आसान जीत दर्ज की.
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने मैदान पर उतरी दिल्ली की टीम 17.1 ओवर में 67 रनों पर ही ऑल आउट हो गई. जिसके जवाब में पंजाब की टीम ने 7.5 ओवर में बिना कोई विकेट खोकर 68 रन बनाकर लक्ष्य हासिल कर लिया.
आईएस बिंद्रा स्टेडियम, मोहाली में खेले जा रहे इस मैच के लिए मार्टिन गुप्टिल और हाशिम अमला ने ओपनिंग की है. दोनों बल्लेबाजों ने टिक कर खेलते हुए अपनी टीम को जीत दिला दी.
मार्टिन गुप्टिल ने 27 गेंदों पर 6 चौके और 3 छक्कों की मदद से अर्धशतक लगाते हुए 50 रनों की नाबाद पारी खेली. वहीं दूसरे छोर से हाशिम आमला ने 20 गेंदों पर 1 चौका लगाते हुए 16 रनों की नाबाद पारी खेली.
किंग्स इलेवन पंजाब-
ग्लेन मैक्सवेल (कप्तान), मनन वोहरा, हाशिम अमला, शॉन मार्श, ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), मार्टिन गुप्टिल, संदीप शर्मा, मोहित शर्मा, टी. नटराजन, वरुण एरोन और अक्षर पटेल.
दिल्ली डेयरडेविल्स-
करुण नायर (कप्तान), मोहम्मद शमी, शाहबाज नदीम, अमित मिश्रा, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), कोरी एंडरसन, कागिसो रबाडा, क्रिस मॉरिस और सैम बिलिंग्स.