Advertisement
  • होम
  • खेल
  • KXIPvsDD: पंजाब की धारदार गेंदबाजी, 67 रनों पर सिमटी दिल्ली

KXIPvsDD: पंजाब की धारदार गेंदबाजी, 67 रनों पर सिमटी दिल्ली

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) सीजन 10 में 36वां मुकाबला किंग्स इलेवन पंजाब और दिल्ली डेयरडेविल्स के बीच खेला जा रहा है.

Advertisement
  • April 30, 2017 10:31 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
मोहाली: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) सीजन 10 में 36वां मुकाबला किंग्स इलेवन पंजाब और दिल्ली डेयरडेविल्स के बीच खेला जा रहा है. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने मैदान पर उतरी दिल्ली की टीम को पंजाब ने 67 रनों पर समेटकर रख दिया. दिल्ली की टीम 17.1 ओवर में 67 रनों पर ही ऑल आउट हो गई. इसके साथ ही पंजाब को जीत के लिए 68 रनों की दरकार है.
 
आईएस बिंद्रा स्टेडियम, मोहाली में खेले जा रहे इस मैच में पंजाब ने दिल्ली को पहले ही ओवर में पहला झटका दे दिया. दिल्ली को पहला झटका सैम बिलिंग्स के रूप में लगा. 1 रनों के स्कोर पर बिलिंग्स बिना खाता खोले संदीप शर्मा की गेंद पर साहा को कैच दे बैठे.
 
संदीप शर्मा का कहर
अभी दिल्ली की टीम संभली भी नहीं थी की संदीप शर्मा ने 7 रनों के स्कोर पर उसे एक और झटका दे दिया. दूसरे विकेट के रूप में संजू सैमसन (5) को मोहित र्शमा के हाथों कैच आउट कराकर चलता किया. संदीप शर्मा यहीं नही रुके. 22 रनों के स्कोर पर तीसरे विकेट के रूप में श्रेयस अय्यर (6) को अपनी गेंद पर कैच लपककर चलता किया.
 
दिल्ली गिरे विकेट
दिल्ली के तीसरे विकेट के बाद चौथा विकेट भी जल्द ही गिर गया. 25 रनों के स्कोर पर कप्तान करुण नायर (11) की अक्सर पटेल ने गिल्लियां बिखेरकर चलता किया. विकेटों की झड़ी के बीच दिल्ली का एक और विकेट भी गिर गया और इसी के साथ दिल्ली की आधी टीम पैवेलियन लौट गई. 30 रनों के स्कोर पर ऋषभ पंत (3) को मैक्सवेल ने एलबीडब्ल्यू आउट कर चलता किया.
 
झमाझम विकेट
झमाझम विकेटों की कड़ी के बीच 33 रनों के स्कोर पर अक्सर पटेल ने अपनी ही गेंद पर क्रिस मॉरिस (2) का कैच लपककर दिल्ली को छठा झटका भी दे दिया. अभी दिल्ली का स्कोर 50 रनों के पार ही हुआ था कि पंजाब ने उसे सातवां झटका भी दे दिया. 59 रनों के स्कोर पर वरुण ऐरोण ने कोरी एंडरसन (18) को बोल्ड कर चलता किया.
 
पंजाब की शानदार गेंदबाजी
पंजाब की शानदार गेंदबाजी के आगे दिल्ली का एक भी बल्लेबाज कमाल नहीं दिखा पाया. संदीप शर्मा ने शानदार गेंदबाजी करते हुए दिल्ली को 62 रनों के स्कोर पर आठवां झटका भी दे दिया. कागिसो रबाडा (11) को शर्मा ने शॉर्न मार्श के हाथों कैच आउट करा दिया. इसके बाद वरुण ऐरोन ने 67 रनों के स्कोर पर मोहम्मद शमी (2) को संदीप शर्मा के हाथों कैच आउट कराकर दिल्ली को नौवां झटका भी दे दिया. 
 
67 रनों के स्कोर पर आखिरी विकेट के रूप में मोहित शर्मा ने शाहबाज नदीम को बिना खाता खोले ही चलता किया और इसके साथ पूरी टीम 67 रनों के स्कोर पर ही सिमट गई. दिल्ली की ओर से अमित मिश्रा 4 रन बनाकर नाबाद रहे. पंजाब की ओर से संदीप शर्मा ने सबसे ज्यादा 4 विकेट झटके. इसके अलावा अक्सर पटेल, वरुण ऐरोन ने 2-2 और मोहित शर्मा. ग्लैन मैक्सवेल ने 1-1 विकेट अपने नाम किया.
 
 
पंजाब है यहां
पंजाब ने अभी तक आईपीएल के दसवें सीजन में खेले गए 8 मुकाबलों में 3 मुकाबले जीते हैं तो वहीं 5 में टीम का हार का सामना करना पड़ा है. इसी के साथ अंकतालिका में टीम 6 अंकों के साथ छठे पायदान पर बनी हुई है.
 
आखिर में दिल्ली
दूसरी तरफ दिल्ली की टीम ने अभी तक खेले गए सात मुकाबलों में पांच में हार का सामना किया है और सिर्फ दो मैचों में ही जीत दर्ज की है. दिल्ली की टीम 4 अंकों के साथ फिलहाल अंकतालिका में आखिरी पायदान यानी 8वें नंबर पर बनी हुई है.
 
किंग्स इलेवन पंजाब-
ग्लेन मैक्सवेल (कप्तान), मनन वोहरा, हाशिम अमला, शॉन मार्श, ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), मार्टिन गुप्टिल, संदीप शर्मा, मोहित शर्मा, टी. नटराजन, वरुण एरोन और अक्षर पटेल.
 
दिल्ली डेयरडेविल्स-
करुण नायर (कप्तान), मोहम्मद शमी, शाहबाज नदीम, अमित मिश्रा, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), कोरी एंडरसन, कागिसो रबाडा, क्रिस मॉरिस और सैम बिलिंग्स.

Tags

Advertisement