मोहाली: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) सीजन 10 में 36वां मुकाबला किंग्स इलेवन पंजाब और दिल्ली डेयरडेविल्स के बीच खेला जाएगा. इस मुकाबले के लिए पंजाब ने टॉस जीता है.
आईएस बिंद्रा स्टेडियम, मोहाली में खेले जाने वाले इस मैच के लिए पंजाब ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. इसके साथ ही अब दिल्ली पहले बल्लेबाजी करने मैदान पर उतरेगी.
पंजाब का जहां ये 9वां मुकाबला होगा. वहीं दिल्ली अपना 8वां मैच खेलने मैदान पर उतरेगी. पंजाब ने अभी तक आईपीएल के दसवें सीजन में खेले गए 8 मुकाबलों में 3 मुकाबले जीते हैं तो वहीं 5 में टीम का हार का सामना करना पड़ा है. इसी के साथ अंकतालिका में टीम 6 अंकों के साथ छठे पायदान पर बनी हुई है.
दूसरी तरफ दिल्ली की टीम ने अभी तक खेले गए सात मुकाबलों में पांच में हार का सामना किया है और सिर्फ दो मैचों में ही जीत दर्ज की है. दिल्ली की टीम 4 अंकों के साथ फिलहाल अंकतालिका में आखिरी पायदान यानी 8वें नंबर पर बनी हुई है.
किंग्स इलेवन पंजाब-
ग्लेन मैक्सवेल (कप्तान), मनन वोहरा, हाशिम अमला, शॉन मार्श, ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), मार्टिन गुप्टिल, संदीप शर्मा, मोहित शर्मा, टी. नटराजन, वरुण एरोन और अक्षर पटेल.
दिल्ली डेयरडेविल्स-
करुण नायर (कप्तान), मोहम्मद शमी, शाहबाज नदीम, अमित मिश्रा, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), कोरी एंडरसन, कागिसो रबाडा, क्रिस मॉरिस और सैम बिलिंग्स.