नई दिल्ली: आज के दिन भारतीय क्रिकेट टीम के बल्लेबाज रोहित शर्मा का जन्म हुआ था. आज रोहित 29 साल के हो गए. आज इस मौके पर आपको बताते हैं इनके बारे में कुछ खास बातें…
रोहित 30 अप्रैल 1987 में महाराष्ट्र के नागपुर में पैदा हुए थे. रोहित का बचपन काफी गरीबी में बीता है, वो बचपन में अपने चाचा के साथ रहते थे, उन्हें क्रिकेट का शौक टीवी देखकर लगा.
रोहित बचपन में घर की गलियों में क्रिकेट खेलते थे तो उनकी बल्लेबाजी से कई घरो के खिड़की दरवाजे टूट जाते थे. उनकी इन बदमाशियों से परेशान पड़ोसियों ने उनकी पुलिस में कई बार शिकायत भी दर्ज कार्रवाई थी.
रोहित का क्रिकेट के प्रति ऐसा शौक देखते हुए उनके चाचा ने ही उन्हें 1999 में क्रिकेट कैंप को ज्वॉइन करवाया. वहां उनके कोच दिनेश लाड़ ने उन्हें स्कूल चेंज कर स्वामी विवेकानंद इंटरनेशनल स्कूल में जाने के लिए कहा था. लेकिन रोहित ने उनसे कहा कि नए स्कूल में जाना वो अफोर्ड नहीं करते हैं. उसके बाद रोहित को चार साल के लिए स्कॉलरशिप मिली.
रोहित की मां कभी नहीं चाहती थीं कि उनका बेटा क्रिकेटर बने. वो चाहती थीं कि रोहित पढ़-लिखकर कोई अच्छी-सी नौकरी करे, लेकिन रोहित ने घर की जिम्मेदारियों को निभाने और अपने पैशन को पूरा करने के लिए क्रिकेट खेलने में लगे रहे और कभी हार नहीं मानी.
रोहित शर्मा को हिटमैन के नाम से जाना जाता है. रोहित शर्मा एक मात्र ऐसे बल्लेबाज हैं जिन्होंने सचिन तेंदुलकर और वीरेंद्र सहवाग जैसे दिग्गज बल्लेबाजों का रिकॉर्ड तोड़ा है. जो वनडे मैचों में 2 दोहरा शतक लगा चुके हैं.
वनडे मैचों में 250 से ज्यादा दो बार स्कोर करने का रिकॉर्ड भी रोहित के नाम है.
रोहित 15 दिसम्बर 2015 में रितिका सजदेह के साथ शादी के पवित्र बंधन में बंध गए.