राजकोट: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) सीजन 10 में 35वां मुकाबला गुजरात लायंस और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जा रहा है. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात लायंस ने 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 153 रन बना लिए हैं. इसके साथ ही मुंबई को जीत के लिए 154 रनों की दरकार है.
सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, राजकोट में खेले जा रहे इस मुकाबले में ब्रेंडन मैक्कलम के रूप में टीम को पहला झटका लगा. लसिथ मलिंगा ने मैक्कलम (6) की गिल्लियां बिखेरकर चलता किया. 46 रनों के स्कोर कप्तान सुरेश रैना भी लचते बने. दूसरे विकेट के रूप में रैना 1 रन बनाकर बुमराह की गेंद पर पोलार्ड को कैच थमा बैठे.
मलिंगा का कहर
48 रनों के स्कोर पर लसिथ मलिंगा ने गुजरात को तीसरा झटका देते हुए ऐरोन फिंच को खाता भी खोलने नहीं दिया और बोल्ड आउट कर चलता किया. गुजरात के विकेटों की झड़ी यहीं नहीं रुकी. 56 रनों के स्कोर पर चौथे विकेट के रूप में दिनेश कार्तिक (2) को क्रूनाल पांड्या की गेंद पर पार्थिव पटेल ने स्टंप आउट किया.
इशान किशन की बल्लेबाजी
एक छोर से टीम की कमान संभाले इशान किशन को अर्धशतक के करीब पहुंचने पर हरभजन सिंह ने आउट करा दिया. 83 रनों के स्कोर पर किशन हरभजन की गेंद पर पोलार्ड को कैच दे बैठे. किशन ने 35 गेंदों पर 6 चौके और 2 छक्के की मदद से 48 रनों की पारी खेली. 95 रनों के स्कोर पर गुजरात को एक और झटका देते हुए रवींद्र जडेजा (28) को छठे विकेट के रूप में क्रुनाल पांड्या ने अपनी ही गेंद पर कैच आउट कर चलता किया.
विकेट गिरने का सिलसिला
विकेट गिरने का सिलसिला जारी रहा और सातवें विकेट के रूप में इरफान पठान भी चलते बने. 101 रनों के स्कोर पर क्रूनाल पांड्या की गेंद पर पठान 2 रन बनाकर हार्दिक पांड्या को कैच दे बैठे. इसके बाद 19वें ओवर में गुजरात को लगातार दो झटके और लग गए.
144 रनों के स्कोर पर आठवें विकेट के रूप में एंड्रयू टाय (25) रन आउट हो गए. इसके अगली ही गेंद पर 9वें विकेट के रूप में जेम्स फॉकनर (21) की गिल्लियां बिखेरकर बुमराह ने चलता किया. आखिर में बासिल थंपी (2) और अंकित सोनी (7) नाबाद रहे.
अंकतालिका में दोनों टीमों का हाल
इस सीजन में लगातार 6 मैच जीत चुकी मुंबई की टीम फिलहाल अंकतालिक में 12 अंकों के साथ नबर 2 पर बनी हुई हैं. इसके साथ ही मुंबई को 6 मैचों में ही जीत तो 2 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. दूसरी तरफ गुजरात की टीम ने अभी तक इस सीजन में 8 मुकाबलों में से 3 में जीत दर्ज की हैं. वहीं 5 मुकाबलों में उसे हार का सामना भी करना पड़ा है. इसके साथ ही गुजरात की टीम 6 अकों के साथ पांचवे पायदान पर बनी हुई है.
गुजरात लायंस-
सुरेश रैना (कप्तान), एरॉन फिंच, ब्रेंडन मैक्कलम, इशान किशन, रवींद्र जडेजा, दिनेश कार्तिक, जेम्स फॉकनर, एंड्रयू टाय, इरफान पठान, बेसिल थंपी और अंकित सोनी.
मुंबई इंडियंस-
रोहित शर्मा (कप्तान), पार्थिव पटेल (विकेटकीपर), जोस बटलर, नीतीश राणा, केरन पोलार्ड, हार्दिक पांड्या, हरभजन सिंह, मिशेल मैक्लेघन, लसिथ मलिंगा, क्रुणाल पांड्या और जसप्रीत बुमराह.