Advertisement
  • होम
  • खेल
  • गुजरात लायंस ने जीता टॉस, बल्लेबाजी का लिया फैसला

गुजरात लायंस ने जीता टॉस, बल्लेबाजी का लिया फैसला

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) सीजन 10 में 35वां मुकाबला गुजरात लायंस और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जाएगा.

Advertisement
  • April 29, 2017 2:10 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
राजकोट: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) सीजन 10 में 35वां मुकाबला गुजरात लायंस और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जाएगा. इस मैच के लिए गुजरात लायंस ने टॉस जीता है.
 
रात 8 बजे से दोनों टीमों के बीच सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, राजकोट में आमना सामना होगा. गुजरात लायंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है. इसके साथ ही मुंबई की टीम पहले गेंदबाजी करने मैदान पर उतरेगी.
 
दोनों ही टीमें अपने 9वें मुकाबले के लिए आमने सामने होंगी. इससे पहले इस सीजन में खेले गए मुकाबले में मुंबई ने गुजरात पर जीत दर्ज की थी. इसके साथ ही अब जहां मुंबई गुजरात पर अपनी जीत की लय को बरकरार रखना चाहेगी तो गुजरात पिछली हार का बदला लेने के लिए मैदान पर उतरेगी.
 
इस सीजन में लगातार 6 मैच जीत चुकी मुंबई की टीम फिलहाल अंकतालिक में 12 अंकों के साथ नबर 2 पर बनी हुई हैं. इसके साथ ही मुंबई को 6 मैचों में ही जीत तो 2 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है.
 
दूसरी तरफ गुजरात की टीम ने अभी तक इस सीजन में 8 मुकाबलों में से 3 में जीत दर्ज की हैं. वहीं 5 मुकाबलों में उसे हार का सामना भी करना पड़ा है. इसके साथ ही गुजरात की टीम 6 अकों के साथ पांचवे पायदान पर बनी हुई है.
 
ये है मुंबई की ताकत
मुंबई की ओर से नीतीश राणा, पार्थिव पटेल, जोस बटलर, कीरोन पोलार्ड जैसे बल्लेबाज शानदार फॉर्म में है. जिसके सहारे टीम बड़ा स्कोर खड़ा कर रही है और बड़े स्कोर को चेज करने में भी सफल साबित हो रही है. वहीं गेंदबाजी में टीम के पास हरभजन सिंह, लसिथ मलिंगा, क्रूनाल पांड्या जैसे गेंदबाज भी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं.
 
गुजरात लायंस की मजबूती
गुजरात लायंस की टीम सुरेश रैना, ब्रेंडन मैक्‍कुलम और एरोन फिंच जैसे धाकड़ खिलाड़ियों से टीम को काफी मजबूती मिली है. कप्तान सुरेश रैना का कप्तानी में और बल्लेबाजी में शानदार फॉर्म जारी है. लेकिन गेंदबाजी में धार की कमी लगातार देखी जा रही है. गेंदबाजी में टीम को हैट्रिक लगाने वाले एंड्रयू टॉय से काफी उम्मीदें हैं. 
 
गुजरात लायंस- 
सुरेश रैना (कप्तान), एरॉन फिंच, ब्रेंडन मैक्कलम, इशान किशन, रवींद्र जडेजा, दिनेश कार्तिक, जेम्स फॉकनर, एंड्रयू टाइ, इरफान पठान, बेसिल थंपी और अंकित सोनी.
 
मुंबई इंडियंस-
रोहित शर्मा (कप्तान), पार्थिव पटेल (विकेटकीपर), जोस बटलर, नीतीश राणा, केरन पोलार्ड, हार्दिक पांड्या, हरभजन सिंह, मिशेल मैक्लेघन, लसिथ मलिंगा, क्रुणाल पांड्या और जसप्रीत बुमराह.

Tags

Advertisement