पुणे: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) सीजन 10 में 34वां मुकाबला राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला गया. इस मुकाबले में पुणे की टीम ने शानदार गेंदबाजी के दम पर बेंगलुरु पर 61 रनों से जीत दर्ज की.
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स ने 20 ओवर में 3 विकेट खोकर 157 रन बनाए. जिसके जवाब में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 96 रन ही बना सकी. विराट कोहली के अलावा बेंगलुरु का कोई भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू पाया.
महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन इंटरनेशनल स्टेडियम, पुणे में खेले जा रहे इस मुकाबले में पुणे ने आरसीबी को ट्रेविस हेड के रूप में पहला झटका दे दिया. उनादकट ने हेट (2) की गिल्लियां बिखेर कर चलता किया. पुणे की शानदार गेंदबाजी यहीं नहीं रूकी. धाकड़ बल्लेबाजी एबी डिविलियर्स को सस्ते में चलता कर आरसीबी को एक और झटका दे दिया. 32 रनों के स्कोर पर डिविलियर्स (3) लोकी फर्ग्यूसन की गेंद पर मनोज तिवारी को कैच थमा बैठे.
अाधी टीम पैवेलियन लौटी
विकेटों के इस दौर की भेंट केदार जाधव भी चढ़ गए. 44 रनों के स्कोर पर जाधव (7) रन आउट होकर तीसरे विकेट के रूप में पैवेलियन लौट गए. जल्द ही 47 रनों के स्कोर पर वाशिंगटन सुंदर की गेंद पर सचिन बेबी (2) को कैच लपकर कप्तान स्टीव स्मिथ ने उन्हें चलता किया. 48 रनों के स्कोर पर पांचवे विकेट के रूप में स्टुअर्ट बिन्नी (1) लोकी फर्ग्यूसन की गेंद पर वाशिंगटन सुंदर को कैच देकर चलते बने.
विकेटों की झड़ी
विकेटों की झड़ी लगातार लग रही थी. छठे विकेट के रूप में आरसीबी को पवन नेगी के रूप में सातवां झटका लगा. 61 रनों के स्कोर पर नेगी (3) इमरान ताहिर की गेंद पर डैन क्रिस्टियन को कैच दे बैठे. इस दैरान सातवें विकेट के रूप में एडम मिलने (5) इमरान ताहिर की गेंद पर स्टीव स्मिथ को कैच देकर चलते बने. पुणे ने आरसीबी को 8वां झटका सैमुअल बद्री के रूप में दिया. 82 रनों के स्कोर पर इमरान ताहिर ने सैमुअल बद्री (2) की गिल्लियां बिखेर कर चलता किया.
विराट के अलावा नहीं चला कोई बल्लेबाज
एक छोर से कप्तान विराट कोहली टीम की कमान संभाले हुए थे. विराट को दूसरे छोर से साथ नहीं मिला. फिर भी टीक कर खेलते हुए विराट ने अर्धशतकिय पारी खेली. 48 गेंदों पर 4 चौके और 1 छक्के की मदद से विराट ने 55 रनों की पारी खेली. 84 रनों के स्कोर पर नौवें विकेट के रूप में विराट डैन क्रिस्टियन की गेंद पर सब फील्डर मयंक अग्रवाल को कैच दे बैठे.
अंत में एस अरविंद (8) और यजुवेंद्र चहल (4) नाबाद रहे. पुणे की ओर से इमरान ताहिर ने सबसे ज्यादा 3 विकेट अपने नाम किए.
राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स:
स्टीव स्मिथ (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, राहुल त्रिपाठी, एमएस धोनी (विकेटकीपर), मनोज तिवारी, डैन क्रिस्टियन, वाशिंगटन सुंदर, लोकी फर्ग्यूसन, जयदेव उनादकट, दीपक चाहर और इमरान ताहिर.
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु:
विराट कोहली (कप्तान), ट्रेविस हेड, एबी डिविलियर्स, केदार जाधव (विकेटकीपर), सचिन बेबी, स्टुअर्ट बिन्नी, पवन नेगी, एडम मिलने, सैमुअल बद्री, यजुवेंद्र चहल और एस अरविंद.