Advertisement
  • होम
  • खेल
  • PHOTO: सहवाग ने पोस्ट की ऐसी फोटो जो आपकी आंखों में भी ला देगा पानी

PHOTO: सहवाग ने पोस्ट की ऐसी फोटो जो आपकी आंखों में भी ला देगा पानी

भारतीय क्रिकेट इतिहास के सबसे विस्फोटक बल्लेबाजों में से एक वीरेंद्र सहवाग सोशल मीडिया पर हमेशा एक्टिव रहते हैं. आए दिन वो किसी न किसी मुद्दे से संबंधित पोस्ट करते रहते हैं. हाल ही में सहवाग ने दो फोटो ट्वीट की हैं. जिसे देखकर आप भी इमोशन हो जाएंगे.

Advertisement
  • April 29, 2017 4:41 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
मुंबई: भारतीय क्रिकेट इतिहास के सबसे विस्फोटक बल्लेबाजों में से एक वीरेंद्र सहवाग सोशल मीडिया पर हमेशा एक्टिव रहते हैं. आए दिन वो किसी न किसी मुद्दे से संबंधित पोस्ट करते रहते हैं. हाल ही में सहवाग ने दो फोटो ट्वीट की हैं. जिसे देखकर आप भी इमोशन हो जाएंगे.
 
ये फोटो जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा स्थित सेना के कैंप पर गुरुवार सुबह हुए आतंकी हमले में शहीद हुए कैप्टन आयुष यादव की अंतिम विदाई की हैं. फोटो के साथ सहवाग ने लिखा है, ‘ये देखना कितना सुखद है, लोग अपने रियल हीरो शहीद कैप्टन आयुष को कानपुर में सैल्यूट कर रहे हैं. हमारे ये हीरो इससे भी ज्यादा के हकदार हैं. सहवाग ने इन तस्वीरों से यह बताने की कोशिश की है कि देश के लोगों के अंदर देश के जवानों के लिए कितना सम्मान और प्यार है. 
 
कुपवाड़ा एनकाउंटर में शहीद कैप्टन आयुष यादव कानपुर के रहने वाले थे और उनके पिता पुलिस में इंसपेक्टर है. आयुष अपने मां-पिता के इकलौते बेटे थे. उनके शहीद होने से पूरा परिवार गहरे सदमे में है. जानकारी के मुताबिक आयुष ने पिता अरुण को श्रीनगर घुमने के लिए बुलाया था.
 
आपको बता दें कि गुरुवार को जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा के पंजगाम में सेना के कैंप पर हुए  हमले में एक सेना अधिकारी समेत तीन जवान शहीद हो गए थे. जिसमें आयुष भी शामिल थे. इस हमले के दौरान सेना ने भी दो आतंकियों को मार गिराया था.

Tags

Advertisement