Advertisement
  • होम
  • खेल
  • IPL10:स्टार खिलाड़ियों से भरी ये टीम प्लेऑफ से हो सकती है बाहर

IPL10:स्टार खिलाड़ियों से भरी ये टीम प्लेऑफ से हो सकती है बाहर

नई दिल्ली: आईपीएल सीजन 10 में स्टार खिलाड़ियों से भरी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को नॉआउट से बाहर जाने से कोई चमत्कार ही बचा सकता है. विराट कोहली, क्रिस गेल जैसे खिलाड़ी होने के बाद भी टीम बाहर होने की कगार पर है.   बाहर होने का सबसे बड़ा कारण गुजरात के हाथों 7 विकेट से […]

Advertisement
  • April 28, 2017 2:34 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: आईपीएल सीजन 10 में स्टार खिलाड़ियों से भरी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को नॉआउट से बाहर जाने से कोई चमत्कार ही बचा सकता है. विराट कोहली, क्रिस गेल जैसे खिलाड़ी होने के बाद भी टीम बाहर होने की कगार पर है.
 
बाहर होने का सबसे बड़ा कारण गुजरात के हाथों 7 विकेट से करारी हार है. आईपीएल के 31वें मैच में गुजरात लायंस ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 7 विकेट से करारी शिकस्त दी थी.
 
आरसीबी की टीम ने 9 मैचों में 5 अंक के साथ प्वाइंट्स टेबल में 7वें स्थान पर है. जबकि टीम को प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए 14 मैचों में लगभग 16 अंक की जरूरत होती है. ऐसे में रॉयल को अगर प्लेऑफ में जगह बनानी है तो सभी मैच बड़े अंतर से जीतने होंगे. तभी टीम को आईपीएल में बने रहने का मौका मिल सकता है.
 
ये रही कमजोरी
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की सबस बड़ी कमजोरी ओपनर क्रिस गेल रहे. क्रिस गेल ने आईपीएल के 10वें सीजन में अभी तक केवल एक अर्धशतक ही जमा पाएं हैं. बाकी मैचों में उनका बल्ला शांत ही रहा. ऐसे में आगे अगर नॉकआउट में जगह बनाने के लिए कुछ करना है तो क्रिस गेल को लंबी पारी खेलनी पड़ेगी.
 
कोलकाता से सबसे बड़ी हार
इस आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को कोलकाता के हाथों सबसे बड़ी हार का सामना भी करना पड़ा. जिस टीम में विराट कोहली और क्रिस गेल जैसे बल्लेबाज हो और वो टीम 49 रन पर ऑल आउट हो जाएग टीम के लिए इससे शर्मनाक और क्या हो सकता है.

Tags

Advertisement