IPL स्पॉट फिक्सिंग: मयप्पन और कुंद्रा पर लाइफटाइम बैन

नई दिल्ली. इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के छठे संस्करण में सट्टेबाजी के दोषी पाए गए चेन्नई सुपर किंग्स के टीम अधिकारी गुरुनाथ मयप्पन और राजस्थान रॉयल्स के सह-मालिक राज कुंद्रा पर आजीवन बैन लग गया है. सुप्रीम कोर्ट की ओर से गठित लोढ़ा समिति ने कहा है कि मयप्पन और राज कुंद्रा किसी भी प्रकार […]

Advertisement
IPL स्पॉट फिक्सिंग: मयप्पन और कुंद्रा पर लाइफटाइम बैन

Admin

  • July 14, 2015 8:39 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago

नई दिल्ली. इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के छठे संस्करण में सट्टेबाजी के दोषी पाए गए चेन्नई सुपर किंग्स के टीम अधिकारी गुरुनाथ मयप्पन और राजस्थान रॉयल्स के सह-मालिक राज कुंद्रा पर आजीवन बैन लग गया है. सुप्रीम कोर्ट की ओर से गठित लोढ़ा समिति ने कहा है कि मयप्पन और राज कुंद्रा किसी भी प्रकार के क्रिकेट से अब नहीं जुड़ पाएंगे. 

लोढ़ा समिति ने कहा कि आईसीसी चीफ एन. श्रीनिवासन के दामाद गुरुनाथ मयप्पन और ऐक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा ने सब बातों का पता होने के बावजूद नियम तोड़े हैं. इन दोनों के कारनामे से क्रिकेट और आईपीएल की छवि खराब हुई है. 

धोनी ने बोला झूठ, CSK के मालिक हैं सट्टेबाज गुरुनाथ मयप्पन !

आपको बता दें कि भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने पिछले साल स्पॉट फिक्सिंग की जांच कर रहे जस्टिस मुद्गल समिति से कहा कि आईसीसी के चेयरमैन एन श्रीनिवासन के दामाद मयप्पन सीएसके के अधिकारी नहीं है और महज एक प्रशंसक ही है. लेकिन, लोढ़ा समिति ने धोनी की बात को नकारते हुए मयप्पन को सीएसके का अधिकारी माना है और चेन्नई टीम पर दो साल के लिए बैन लगा दिया है. 

धोनी की टीम CSK पर लगा 2 साल का बैन, राजस्थान पर भी गिरी गाज

आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग मामले में सुप्रीम कोर्ट की समिति ने अहम फैसला सुनाते हुए चेन्नई सुपरकिंग्स और राजस्थान रॉयल्स पर 2 साल का बैन लगाया गया है. आपको बता दें कि टीम इंडिया के कैप्टन महेंद्र सिंह धोनी चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान हैं.

तारीखों में जानिए आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग की पूरी कहानी

Tags

Advertisement