नई दिल्ली: आईपीएल सीजन 10 के 32वें मैच में दिल्ली डेयरडेविल्स के 161 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी कोलकाता की टीम ने 7 विकटे से मैच जीत लिया है. कोलकाता की टीम ने 16.2 ओवर में ही 161 रनों का लक्ष्य हासिल कर लिया. टीम की ओर से कप्तान गौतम गंभीर ने 71 रनों की नाबाद पारी खेली. गंभीर ने अपनी पारी में 52 गेंद का सामना किया जिसमें 11 चौके शामिल हैं.
– दिल्ली को तीसरी सफलता मनीष पांडे के रूम में लगी. पांडे ने 4 गेंद में 5 रन बनाकर रबाडा का शिकार बने.
– दिल्ली की दूसरी सफलता रॉबिन उथप्पा के रूप में मिली. उथप्पा ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 33 गेंद में 59 रनों की पारी खेली. उथप्पा की पारी में 5 चौके और 4 छक्के शामिल हैं. उथप्पा को नायर के हाथों रन आउट किए गए.
– दिल्ली को पहले विकेट के रूप में बड़ी सफलता हाथ लगी. पारी के दूसरे ही ओवर में सुनील नारायण 4 रन के स्कोर पर रबाडा के हाथों आउट करारा दिये गए.
– -इससे पहले टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली डेयरडेविल्स ने निर्धारित 20 में 6 विकेट के नुकसान पर 160 रन बना सकी. टीम की ओर से संजू सैमसन ने सर्वाधिक 60 रनों की पारी खेली.
दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम
जहीर खान, संजू सैमसन, श्रेयस अय्यर, करुण नायर, अंकित बावन, ऋषभ पंत, कोरी एंडरसन, क्रिस मॉरिस, कागीसो रबादा, पैट कमिंस, अमित मिश्रा को प्लेइंयग इलेवन में शामिल किया गया है.
कोलकाता की टीम
सुनील नरेन, गौतम गंभीर, रॉबिन उथप्पा, मनीष पांडे, यूसुफ पठान, शेल्डन जैक्सन, कॉलिन डे ग्रैंडहाम, नाथन कोल्टर नाइल, क्रिस वोक्स, कुलदीप यादव, उमेश यादव को टीम में शामिल किया गया है.